रात होते ही पाक ने फिर की नापाक हरकत
इस्लामाबाद/नई दिल्ली/जम्मू।
पाकिस्तान ने सोमवार को दूसरी बार संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए सांबा सेक्टर में तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों को निशाना बनाकर उन पर गोलीबारी की। पाकिस्तानी रेंजरों ने सोमवार रात करीब साढे सात बजे सांबा सेक्टर के कोठे चौकी पर बीएसएफ के जवानों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। पाक रेंजर लगातार 15 मिनट तक गोलियां बरसाते रहे। देर रात तक रूक-रूक कर गोलीबारी की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है।
भारतीय सेना को जवाबी कार्रवाई की छूट
भारत के रक्षा मंत्री एके एंटनी ने पिछले तीन दिनों में पाकिस्तान की तरफ से पांच बार संघर्षविराम का उल्लंघन किए जाने की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए भारतीय सैनिकों का गोलीबारी का समुचित जवाब देने के लिए कहा है। उन्होंने आईएनएस विक्रांत के जलावतरण के अवसर पर कहा कि सेना को सीमा पर बन रहे माहौल को देखकर समुचित कदम उठाने की पूरी स्वतंत्रता है। उल्लेखनीय है कि गत छह अगस्त को जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में हमले में पांच भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे और भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तानी सेना को जिम्मेदार ठहराया था। हालांकि इस्लामाबाद ने इस हमले में शामिल होने से इनकार किया था। रविवार सुबह पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल का एक जवान घायल हो गया था।
सीमा पर अतिरिक्त फौज लगा रहा पाक
उधर, खबर है कि पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के उस पार अतिरिक्त फोर्स तैनात की है। एक समाचार चैनल के मुताबिक सियालकोट और कौसर के नजदीक अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। पिछले कुछ दिनों से हो रही फायरिंग के मद्देनजर लाहौर में रिजर्व रखे गए गोला बारूद को लाहौर में संवर्धित किया गया है। भारतीय रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि सीमा पार अतिरिक्त फोर्स तैनात किए जाने के बारे में उन्हें कोई विशेष जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि पंजाब सेक्टर में एडिशनल फोर्स की तैनाती के बारे में आई रिपोर्ट स्पिसिफिक नहीं है। हालांकि तेजी से बदलते घटनाक्रम पर रक्षा विभाग ने गृह मंत्रालय के साथ चर्चा की है।
भारत-पाकस्तान के संबंधों में फिर खटास
भारत और पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर पिछले तीन दिनों से हो रहे संघर्षविराम उल्लंघन के लिए एक दूसरे पर आरोप मढने में लग गए हैं जिससे दोनों देशों के संबंध में एक बार फिर कड़वाहट आ गई है। संबंधों में आई इस तल्खी के कारण ही पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में नियुक्त भारत के उप उच्चायुक्त को सोमवार को तलब किया गया। एक तरफ भारत का कहना है कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पांच भारतीय जवानों की हत्या पाकिस्तानी सैनिकों ने की है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों ने गोलीबारी की थी।
बयान शराफत के, करतूत खराब
आरोप प्रत्यारोप के इस दौर के शुरू होने के कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा था कि दोनों पड़ोसी देशों को हथियारों की होड़ खत्म करनी चाहिए और रक्षा मद में कटौती करके उसे लोगों के कल्याण में लगाना चाहिए। लेकिन शरीफ के इस बयान के कुछ दिन बाद ही दोनों देश नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की बात को लेकर एक-दूसरे से भिड़ गए हैं।
पाक में भारतीय राजनयिक तलब
पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि तड़के बट्टल, चिरीकोट और सतवाल सेक्टरों में भारतीय सैनिकों ने बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की जिससे रावलपिंडी में उसके एक नागरिक की मौत हो गई। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए भारतीय उच्चायुक्त गोपाल बाग्ले को बुलावा भेजा। पाकिस्तान ने संघर्ष विराम उल्ल्ंघन के लिए भारत के सीमा सुरक्षा बल को जिम्मेदार ठहराया है। दूसरी तरफ भारतीय रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि इसी क्षेत्र में रविवार रात भारतीय चौकियों पर भारी मोर्टार और स्वचालित हथियार से गोलीबारी की गई। उन्होंने कहा कि भारत ने इसी गोलीबारी का जवाब दिया। भारतीय सीमा में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
भारत पर मढ रहे दोष
नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के एक प्रवक्ता ने कहाकि उन्होंने भारत सरकार से यह अनुरोध किया है कि वह दिल्ली और मुंबई आने वाली पाकिस्तानी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को सुरक्षा प्रदान करे। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के प्रधानमंंत्री चौधरी अब्दुल माजिद ने भारत की ओर से कथितरूप से संघर्षविराम का उल्लंघन किए जाने के विरोध में 400 लोगों के साथ मुज्जफराबाद संयुक्त राष्ट्र के कार्यालय तक रैली निकाली और शांति बहाली की अपील की। माजिद ने कहा कि यह संयुक्त राष्ट्र के पर्यवेक्षकों का काम है कि वे यहां शांति बहाल करें और भारत की ओर से होने वाली गोलीबारी बंद कराएं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें