पहली पोस्टिंग में ही 5000 की घूस! 
करौली। 
home news
एसीबी भरतपुर की टीम ने सोमवार को टोडाभीम उपखण्ड अघिकारी कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहीराम गुर्जर को पांच हजार रूपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। मामले में उपखण्ड मजिस्टे्रट नसीम खान की संलिप्तता सामने आने पर एसीबी ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया है।
एसीबी दोनों को भरतपुर ले गई है। ब्यूरो ने बताया कि इस सम्बंध में टोडाभीम के दांतली गांव के महादेव सिंह ने शिकायत दी थी। उसने बताया कि मेहन्दीपुर बालाजी स्थित दुकान के भूखंड बंटवारे को तस्दीक कराने के लिए एसडीएम की ओर से 10 हजार रूपए की मांग की गई।
भरतपुर के भुसावर क्षेत्र के चेटोली गांव निवासी नसीम खान 2011 बैच की है और अभी प्रोबेशन पर है। यह उनकी पहली पोस्टिंग है। एसडीएम आवास सहित अन्य स्थानों की तलाशी ली जाएगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top