एसपी के तबादले के विरोध मे जैसलमेर बंद 
जैसलमेर। 
विभिन्न संगठनो की ओर से रविवार को किए गए जैसलमेर बंद के आह्वान को अपार जन समर्थन मिला। इस दौरान सुबह से ही दुकाने बंद रही और मुख्य बाजार खुले ही नहीं। शहर के गड़ीसर मार्ग, गुलासता रोड, आसनी रोड, गोपा चौक, सदर बाजार, जिंदानी चौक, कचहरी रोड़, गांधी चौक, अमरसागर प्रोल, हनुमान चौराहा, गीता आश्रम मार्ग सहित अघिकांश मुख्य  मार्गो पर सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दिया और बाजार खुले ही नहीं। 
गोल्डन सिटी टूरिज्म डेवलपमेंट कन्फेडरेशन सोसायटी के अध्यक्ष पृथ्वीराज ने बताया कि जिले में पदस्थापित कत्तव्यनिष्ठ अघिकारियों के विरूद्ध राजनैतिक दबाव बनाकर करवाए जा रहे तबादलों से आम जनता में रोष है। जैसलमेर पुलिस अधीक्षक का अल्प समय मे स्थानांतरण भी इसका उदाहरण है। गौरतलब है कि एसपी पंकज चौधरी के तबादले को गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट दुबारा खोले जाने से जोड़कर देखा जा रहा है।
गाजी फकीर का एक पुत्र शाले मोह?मद पोकरण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक है, वहीं दूसरा पुत्र अब्दुला फकीर जिला प्रमुख है। इससे पूर्व रविवार सुबह सत्यदेव पार्क में बड़ी सं?या मे शहरवासी एकत्रित हुए और एसपी के तबादले के विरोध मे जुलूस निकाला और जमकर नारेबाजी की। शहर के मु?य मार्गो से होकर यह जुलूस जैसलमेर के कलक्ट्रेट पहंुचा।
गौरतलब है कि विभिन्न व्यापारिक संगठनों तथा वस्त्र व्यवसायी संघ, फल व सब्जी विक्रेता संघ, किराणा-अनाज व्यापार संघ, मजदूर संघ, टैक्सी कार एसोसिएशन, थ्री व्हीलर यूनियन, होटल एसोसिएशन, हेण्डीक्रा?टस एसोसिएशन, गाइड एसोसिएशन, रेस्टोरेंन्टस एसोसिएशन व अन्य व्यापार संगठनों के प्रतिनिघियों ने भी बंद को समर्थन दिया। इस दौरान किसी तरह की अप्रिय वारदात नहीं होने के लिए जगह-जगह पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया था।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top