अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित
जैसलमेर
अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवा शक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए एक खेल प्रतियोगिता का आयोजन बावा 194 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल/क्षेत्रीय मुख्यालय जैसलमेर (दक्षिण) द्वारा केन्द्रीय विद्यालय, डाबला(जैसलमेर) एवं 194 वीं वाहिनी के खेल परिसर में दिनांक 12/13 अगस्त, 2013 को आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ खो-खो, टेबलटेनिस, बैडमिंटन, बास्केटबाल, वाद-विवाद, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता तथा संगीत/लो नृत्य आयोजित किया गया जिसमें अनेकों युवा प्रतियोगियों ने बड़े उत्साहत था जोष के साथ भाग लिया।
विजित खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि श्री भंवर सिंह राजपुरोहित, महानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय जैसलमेर(दक्षिण) ने पुरस्कार वितरण किया। विजेता टीम में खो-खो प्रथम स्थान मानसी त्यागी (कप्तान), द्वितीय मानसी (कप्तान), टेबल टेनिस मे प्रथम रिया बीषा, द्वितीय सारिका चैधरी, बैडमिंटन में अमितकुमार (प्रथम) तथा कृष्णकांत (द्वितीय), बास्केटबाल (के0वी0स्कूल) में पवन कोहली (कप्तान) के नेतृत्व में टीम प्रथम स्थान तथा यष (कप्तान, जैसलमेर यूथ क्लब) की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर श्रीअषोकडागर (कमाण्डेंट, 97वींवाहिनी) , श्री दिलबागसिंह (कार्यवाहक कमाण्डेंट, 194वींवाहिनी), श्री के0 एल0 मीणा (प्राचार्य, केन्द्रीय विद्यालय डाबला) के अतिरिक्त अन्य अधिकारी तथा शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा अभिभावकगण उपस्थित थे।कार्यक्रम मे विभिन्न कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय आने वाले छात्रों तथा उनके अभिभावकों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें