वरिष्ठ नागरिकों को मूलभूत सुविधाए जुटाने को संवेदनषीलता से कार्य करें- पूनिया

बाडमेर, 29 अगस्त। 
राज्य वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र पूनिया ने वरिष्ठ नागरिकों को भूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए संवेदनषीलता से कार्य करने के निर्देष देते हुए कहा कि यही एक मात्र कार्य है जिसमें दायित्वों के साथ सेवा का पुनित कार्य किया जा सकता है।
पूनिया गुरूवार को सर्किट हाउस में वरिष्ठ नागरिकों के जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में इस बारे में समीक्षा कर रहे थे। उन्होने वरिष्ठ नागरिकों को रियायती यात्रा के लिए रोडवेज द्वारा जारी किये जाने वाले स्मार्ट कार्ड को जिला स्तर की बजाय ब्लाॅक मुख्यालय पर षिविर लगाकर तैयार करवाने तथा षिविरों की तिथि का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देष दिए। उन्होने जिला मुख्यालय पर वृद्धाश्रम का संचालन अति षीध्र करने की हिदायत देते हुए कहा कि नगर में नगरीय निकायों द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए सामुदायिक स्थल विकसित कर उनमें पर्याप्त मूलभूत सुविधाएं स्थापित करने तथा इसके पुख्ता रख रखाव के निर्देष दिए।
पूनिया ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए संचालित योजनाओं को व्यवहारिक रूप से सफल बनाने के लिए इसकी मोनिटरिंग में मानवीय संवेदनाओं को अपनाने को कहा। उन्होने मनीआर्डर समय पर नहीं मिलने के मामलों के कारण पेंषन धारकों को खातों में पेंषन भुगतान करने के निर्देष दिए। साथ ही पेंषन आर्डर में नाम दुरस्ती को भी कहा। 
इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के अध्यक्ष ने माता-पिता व वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 के अन्तर्गत दर्ज प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की तथा बकाया प्रकरणों के तत्काल निपटारे के निर्देष दिए। साथ ही सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की। उन्होने पुलिस विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के संबंध में तय योजना पर समयबद्ध निगरानी के निर्देष दिए तथा चिकित्सा विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता से सुविधा मुहैया कराने के निर्देष दिए।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल, जिला कोषाधिकारी एस.एल. गर्ग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जितेन्द्रसिंह, पुलिस उप अधीक्षक ताराराम बैरवा तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी मौजुद थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top