पशुपालन प्रकोष्ठ के राज्यमंत्री का बाड़मेर में स्वागत
बाड़मेर. 
पशु पालक प्रकोष्ठ के राज्य मंत्री खेताराम देवासी शनिवार को बाड़मेर पहुंचे। देवासी के मंत्री बनने के बाद पहली बार बाड़मेर पहुंचने पर भव्य स्वागत व अभिनंदन समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें अतिथियों ने देवासी का भव्य स्वागत किया। इंदिरा कॉलोनी स्थित राइका समाज छात्रावास में शनिवार दोपहर बाद सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेताराम देवासी, संरक्षक दीपाराम, अध्यक्ष जोगाराम देवासी, उपाध्यक्ष तुलछाराम देवासी बायतु, यूथ कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष ठाकराराम माली, पृथ्वीराज सालावास, नजीर मोहम्मद, मुकेश देवसी सहित कई अतिथि मौजूद रहे। सम्मान समारोह में नव नियुक्त राज्य मंत्री खेताराम देवासी का साफा व माल्यार्पण के साथ स्वागत किया गया। साथ ही समारोह में मंचासीन अतिथियों का भी अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि राइका समाज आज भी शिक्षा में काफी पिछड़ा हुआ है, सबसे पहले में खुद को जागरूक होना होगा। अपने बच्चों को शिक्षा से जोडऩा होगा। तभी समाज विकास की ओर से अग्रसर हो सकता है। समाज में आज भी कई तरह की रूढिवादी बुराइया भी है, जिन्हें त्याग करें। साथ ही शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए प्रत्येक बच्चें को शिक्षित करें तभी हमारा लक्ष्य पूरा होगा। युवा भारत का भविष्य है, इन्हें अच्छी व संस्कावान बनने की जरूरत है। ताकि ये भावी भविष्य बना सके। कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए आमजन के लिए फायदेमंद बताया। कार्यक्रम में राइका समाज के सैकड़ों बुजुर्ग सहित युवा मौजूद रहे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top