बाड़मेर गौरव सेनानी समस्या समाधान शिविर कल टाउन हाल में 
बाड़मेर
पूर्व सैनिक सेवा परिशद् बाड़मेर के अध्यक्ष केप्टन हीरसिंह भाटी ने बताया कि सेना के कटार डिविजन द्वारा दिनांक 01 सितम्बर को प्रातः 09 बजे से सायं 04 बजे तक गौरव सेनानी समस्या समाधान षिविर का आयोजन महावीर टाउन हाॅल बाड़मेर में किया जा रहा है। इस षिविर मंे नारायणसिंह उज्ज्वल गौरव सैनिको की पेंषन सम्बंधी समस्याओं का निराकरण करेंगे एवं विभिन्न सैनिक अभिलेख कार्यालय के प्रतिनिधि इस षिविर में उपस्थित रहेंगे। सेना के अधिकारियों द्वारा विभिन्न समस्याओं का निराकरण किया जायेगा एवं उच्चाधिकारियों का सम्बोधन भी होगा। षिविर में सेना द्वारा युद्व विरांगनाओं का सम्मान भी किया जायेगा। उक्त समस्या समाधान षिविर में जिला कल्याण कार्यालय से सैनिको के पुनरवास, बैंक लोन, सरकारी नौकरी व अन्य जानकारियाॅ व रोजगार के सम्बंध में जानकारियाॅ प्रदान की जायेगी। जिला प्रषासन द्वारा सैनिको के बिजली, पानी एवं अन्य मूलभूत समस्याओ का निस्तारण हेतु जिला परिशद् के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। षिविर में सैनिको हेतु सी0एस0डी0 केन्टीन सुविधा, ई0सी0एस0एस0 सुविधा उपलब्ध रहेगी। षिविर मंे निःषुल्क चिकित्सा षिविर का भी आयोजन रखा गया है। सैनिक स्कूल मंे दाखिले की प्रक्रिया एवं सैनिको के आश्रितो को छात्रवृति के सम्बंध में भी जानकारी उपलब्ध करवाई जायेगी। उक्त षिविर मंे उपस्थित होने हेतु सेना द्वारा वाहन सुविधा उपलब्ध करवाई गई है जो प्रातः 08 बजे षिव, हाथीसिंह की ढाणीं बलाई, पचपदरा, बालोतरा, पारलू से रवाना होगी। पूवै सैनिक सेवा परिशद् जिला बाड़मेर द्वारा सभी पूर्व एवं सेवारत सैनिको से अपील कर अधिक से अधिक संख्या मंे पधारकर इस षिविर में भाग लेने हेतु सम्पर्क किया जा रहा है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top