मंत्रालयिक कर्मचारियों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ 
बाड़मेर
राज्य संघर्ष समिति प्रदेश स्तर के आह्वान पर 27वें दिन भी अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर मंत्रालयिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश एवं कार्यालय बहिष्कार कर आंदोलन पर रहे। महावीर पार्क में मंगलवार को मंत्रालयिक कर्मचारियों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। संयोजक बाबूलाल संखलेचा ने हनुमान चालीसा के पाठ के दौरान शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के मंत्रालयिक कर्मचारियों ने भाग लिया। उप संयोजक पीराराम शर्मा ने बताया कि इंद्रप्रकाश पुरोहित के नेतृत्व में हनुमान चालीसा पाठ 151 मिनट में 31 बार पाठ व 6200 की आहुतियां दी गई। 

बैठक में बनाई रणनीति : बैठक में मंत्रालयिक कर्मचारियों ने जयपुर में आयोजित होने वाले महापड़ाव को लेकर विचार विमर्श कर रणनीति बनाई। जिला संयोजक बाबूलाल संखलेचा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कर्मचरियों को दस बार आश्वासन दिए। उप संयोजक पीरा राम शर्मा ने बताया कि प्रदेश प्रतिनिधि प्रीतम सिंह भूरटिया, भीखाराम चौधरी के नेतृत्व में जिले से 400 मंत्रालयिक कर्मचारी जयपुर में अनिश्चितकालीन महापड़ाव करने जा रहे हैं। सभी ब्लॉकों से 50-50 कर्मचारी जयपुर जाएंगे। ये कर्मचारी गोहाटी एक्सप्रेस, साधारण रेल से, बसों से, अपने स्वयं के साधनों से तथा मिनी बसों से जाने की तैयारी की है। जब तक मांगे मंजूर नहीं होगी महापड़ाव जारी रहेगा। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top