रावलोत ने किया विभिन्न गांवो का दौरा, दिया न्यौता
बाड़मेर।
रिफाइनरी बचाओं संघर्ष समिति के आह्वान पर शिव मुख्यालय पर आठ अगस्त को विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जायेगा। इसको लेकर शिव के पूर्व विधायक डाॅ. जालमसिंह रावलोत ने विभिन्न गांवो का दौरा कर अधिक से अधिक संख्या में इस धरना प्रदर्शन में आने की अपील की हैं। डाॅ. रावलोत ने बताया कि जब तेल बाड़मेर के लीलाला में निकला है तो रिफाइनरी लीलाला में ही लगनी चाहिए सरकार लीलाला के किसानो के साथ जो अन्याय कर रही है, उसे जनता कभी माफ नही करेगी, रावलोत ने कहा कि शिव के लोग भी यही चाहते है कि रिफाइनरी लीलाला में लगंे, ताकि बाड़मेर के आस-पास के हजारो लोगो को रोजगार मिलें। रावलोत ने कहा कि जब किसान जमीन देने को तैयार है तो फिर भी राज्य सरकार रिफाइनरी को लीलाला में लगाने के बजाय पचपदरा में लगाने को लेकर तैयारियां कर रही हैं जो किसानो के साथ धोखा हैं जिसे किसान कभी बर्दास्त नही करेगें। उन्होंने आठ अगस्त को होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन में शरीक होने के लिए सभी को न्यौता दिया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें