ईसरदास जयंती समारोह गुरूवार को
बाड़मेर
भादरेस गांव में स्थित महात्मा ईसरदास बारहठ जयंती समारोह को लेकर तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है। मंदिर स्थल पर शामियाना लगाने के साथ पानी, बिजली के माकूल बंदोबस्त हो चुकी है। महात्मा ईसरदास की जयंती समारोह के तहत 7 अगस्त को रात्रि जागरण में गुजरात के सुप्रसिद कलाकार जीतू भाई दाद व जयदेव गढवी व मारवाड़ के प्रसिद्ध भजन गायक प्रस्तुतियां देंगे। 8 अगस्त को महाआरती, यज्ञ, काव्य गोष्ठियां समेत विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। समिति के सदस्य संजय जैन ने बताया कि जयंती समारोह को सफल बनाने के लिए राजस्थान व गुजरात में कार्यकर्ताओं की टोलियां गांव गांव जाकर पीळे चावल व कुमकुम पत्रिका बांटकर न्यौता दे चुके हैं। और हजारो की तादाद में श्रद्धालु के आने की सभावना है, आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति सदस्यकरणीदान, अक्षयदान, तनसिंह, रेवन्तदान, महिपालसिंह, अभयकरण, गजेन्द्रंिसह, नरेन्द्रसिंह, तेजपाल, गिरधरसिंह, नरपतसिंह, तेजकरण, मनोहरसिंह, सोहनलाल समेत बड़ी तादाद में कार्यकर्ता तैयारियां लगे हुए है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें