मिशन नया बाड़मेर - जैसलमेर के सिंह व खान संरक्षक मनोनीत
बाड़मेर
मिशन नया बाड़मेर - जैसलमेर के संयोजक जितेन्द्र सिंह सेतराऊ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मिशन ने स्थानीय ठेकेदारों व सप्लायरों की मीटिंग का आयोजन किया जिसमें तेल, गैस, कोयला व अन्य कम्पनियों में स्थानीय फर्मों को कार्य में प्राथमिकता प्रदान की जा रही है या नहीं इस विषय पर चर्चा की गई। चर्चा में ष्एएश् क्लास कान्ट्रेक्टर गोपाल सिंह राठौड़ ने कहा कि स्थानीय लोगों के हितो की अनदेखी की जा रही है और बाहरी फर्मों को काम दिया जा रहा है। यह गलत है और इसका विरोध किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पहले बाड़मेर-जैसलमेर के लोगों को विकास की कड़ी से जोड़ा जाय क्योंकि स्थानीय का हक पहले बनता है। इस अवसर पर अयुब खान ने कहा कि मजदूर वर्ग व छोटी फर्मों को बाहरी कम्पनियां प्राथमिकता न देकर जनता को आंदोलन के लिए मजबूर कर रही है। इस अवसर पर जितेन्द्र सिंह सेतराऊ ने मिशन के कान्ट्रेक्टर्स व सप्लायर्स की कमेटी के गठन का प्रस्ताव रखा जिसे सभी ने स्वीकार किया। गोपाल सिंह मारूड़ी व अयुब खान को कमेटी का संरक्षक मनोनीत किया। इस अवसर पर बाबू सिंह, चन्दन सिंह, प्रकाश, हासम खान, नेतरा राम राइका, बैन सिंह, रिड़मल सिंह, लूण सिंह, जावेद खान, हाजी खान आदि को मिशन की कान्ट्रेक्टर व सप्लायर कमेटी का सदस्य मनोनीत किया गया। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top