संकल्प पखवाड़े में ग्राम पंचायतो में प्रस्ताव पारित कराये जायेंगे 
बाड़मेर 
राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर द्वारा राजस्थानी संकल्प पखवाड़े के दौरान जिले की समस्त तीन सौ पिच्झ्यासी ग्राम पंचायतो से राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता देने के संमंध सम्बन्ध में प्रस्ताव पारित करा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भिजवाए जायेंगे। समिति की बुधवार को आयोजित बैठक में संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने कहा की अब समय हे केंद्र सरकार प[आर दबाव बनाने का। की पंचायत राज की सबसे सशक्त इकाई ग्राम पंचायत हें ,ग्राम पंचायतो से समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता संपर्क कर आगामी पंचायत की बेठको में राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता देने सम्बंधित प्रस्ताव सर्सम्मती से पारित कर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को भिजवाने का आग्रह करेंगे। साथ ही समस्त जिला परिषद् सदस्यों तथा पंचायत समिति सदस्यों से भी राजस्थानी भाषा को मान्यता के समर्थन में पत्र लिखवाए जाये। जिला पाटवी रिड़मल सिंह दांता ने की खून से ख़त अभियान को गाँव गाँव तक ले होगा तभी सरकार की आँखे खुलेगी। उन्होंने कहा की इसी पखवाड़े में बीस हज़ार पोस्ट कार्ड बाड़मेर से भेजने का लक्ष्य हें। समिति के भोम सिंह बलाई ने कहा की अगले पखवाड़े ही छात्र संघ के चुनाव हें। महाविद्यालयी चुनावो में भी राजस्थानी भाषा को मान्यता का मुद्दा रखे इसके लिए छात्र संगठनो को प्रेरित करना होगा। उन्होंने कहा की महाविद्यालयों में राजस्थानी भाषा का अलग से विभाग भी होना जरुरी हें इस मांग को भी प्रमुखता से रखाई जा सकती हें ,रहमान जायडू ने कहा की मदरसों को भी राजस्थानी भाषा के अभियान से जोड़ा जाये ताकि अल्पसंख्यक छात्र छात्राए भी अपना योगदान दे। सके ने कहा की ढोल थाली रैली में आम जन की भागीदारी सुनिश्चिंत करने के लिए समिति के दल बने जाये जो शहर के विभिन वार्डो में संपर्क कर सके। व्यापारियों ,साहित्यकारों ,लेखको तथा विभिन समाज के मौजिज लोगो को भी किया जाये ,बैठक में जीतेन्द्र छंगाणी ,छोटू सिंह पंवार , जीतेन्द्र फुलवरिया ,स्वरुप सिंह भाटी ,ओम प्रकाश त्रिवेदी ,सवाई चावड़ा ,बाबु भाई शेख ,मुबारक खान ,छगन सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक में स्वाधीनता दिवस के पश्चात् प्रत्येक विद्यालय ,महाविद्यालयों में संकल्प हस्ताक्षर और पोस्ट कार्ड अभियान संयुक्त रूप से निर्णय लिया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top