राजीव शर्मा ने मंडल रेल प्रबन्धक जोधपुर का कार्यभार संभाला
जोधपुर ।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबन्धक का कार्यभार राजीव शर्मा ने आज मंगलवार को संभाल लिया । उन्होंने यह कार्यभार राजेन्द्र जैन के स्थान पर संभाला है, जिन्होंने अपना निर्धारित दो वर्ष का कार्यकाल पूरा किया है । राजीव शर्मा भारतीय रेलवे सिग्नल इंजीनियरिंग सेवा के 1981 बैच के अधिकारी हैं।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार आई. आई. टी. रुड़की से इल्कट्रोनिक एव् कम्यूनिकेशन विषय में बी. ई. तथा आई. आई.टी. दिल्ली से एम.टेक. तक उच्च शिक्षा प्राप्त श्री राजीव शर्मा को आधुनिक सिग्नल तथा टेलिकम्यूनिकेशन ,रेलवे ट्रेनों की सहायक चेतावनी प्रणाली ( ए.ड्ब्ल्यू. एस. ), ट्रेन मैनजमेंट सिस्टम तथा रेलवे के प्रथम डिजीटल माईक्रोवेव और एस डी एच ऑप्टीकल फाईबर प्रॉजेक्ट की स्थापना का वृहद अनुभव है । श्री शर्मा विश्व बैंक के सहयोग से चल रही मुम्बई अरबन ट्रान्सपोर्ट प्रोजेक्ट में सिग्नल प्रोजेक्ट के प्रमुख तथा नेशनल अकादमी आफ इंडियन रेलवे वडोदरा में सीनियर प्रोफेसर रह चुके है ।
शर्मा को रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक सिग्नल (विकास) के पद से मंडल रेल प्रबन्धक जोधपुर के पद पर नियुक्त किया गया है । रेलवे बोर्ड में वे भारतीय रेलवे के ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम परियोजना पर कार्य कर रहे थे । श्री शर्मा को जापान, आस्ट्रेलिया , न्यूजीलैंड तथा जर्मनी में विभिन्न रेल योजनाओं पर कार्य करने का अनुभव प्राप्त है। वे ट्रेनों में ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम की स्थापना के लिये स्विट्जरलैण्ड तथा इटली गये हाई लेवल सेफ्टी रिव्यू कमेटी के साथ दौरा कर चुके है ।
रेलवे के सबसे प्रतिष्टित रेल मंत्री पुरस्कार प्राप्त श्री शर्मा खेलों में क्रिकेट तथा बैडमिन्टन में रुचि रखते है तथा किशोर कुमार व मुकेश के पुराने गाने पसंद करते है ।
जोधपुर ।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबन्धक का कार्यभार राजीव शर्मा ने आज मंगलवार को संभाल लिया । उन्होंने यह कार्यभार राजेन्द्र जैन के स्थान पर संभाला है, जिन्होंने अपना निर्धारित दो वर्ष का कार्यकाल पूरा किया है । राजीव शर्मा भारतीय रेलवे सिग्नल इंजीनियरिंग सेवा के 1981 बैच के अधिकारी हैं।उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार आई. आई. टी. रुड़की से इल्कट्रोनिक एव् कम्यूनिकेशन विषय में बी. ई. तथा आई. आई.टी. दिल्ली से एम.टेक. तक उच्च शिक्षा प्राप्त श्री राजीव शर्मा को आधुनिक सिग्नल तथा टेलिकम्यूनिकेशन ,रेलवे ट्रेनों की सहायक चेतावनी प्रणाली ( ए.ड्ब्ल्यू. एस. ), ट्रेन मैनजमेंट सिस्टम तथा रेलवे के प्रथम डिजीटल माईक्रोवेव और एस डी एच ऑप्टीकल फाईबर प्रॉजेक्ट की स्थापना का वृहद अनुभव है । श्री शर्मा विश्व बैंक के सहयोग से चल रही मुम्बई अरबन ट्रान्सपोर्ट प्रोजेक्ट में सिग्नल प्रोजेक्ट के प्रमुख तथा नेशनल अकादमी आफ इंडियन रेलवे वडोदरा में सीनियर प्रोफेसर रह चुके है ।
शर्मा को रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक सिग्नल (विकास) के पद से मंडल रेल प्रबन्धक जोधपुर के पद पर नियुक्त किया गया है । रेलवे बोर्ड में वे भारतीय रेलवे के ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम परियोजना पर कार्य कर रहे थे । श्री शर्मा को जापान, आस्ट्रेलिया , न्यूजीलैंड तथा जर्मनी में विभिन्न रेल योजनाओं पर कार्य करने का अनुभव प्राप्त है। वे ट्रेनों में ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम की स्थापना के लिये स्विट्जरलैण्ड तथा इटली गये हाई लेवल सेफ्टी रिव्यू कमेटी के साथ दौरा कर चुके है ।
रेलवे के सबसे प्रतिष्टित रेल मंत्री पुरस्कार प्राप्त श्री शर्मा खेलों में क्रिकेट तथा बैडमिन्टन में रुचि रखते है तथा किशोर कुमार व मुकेश के पुराने गाने पसंद करते है ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें