सिर पर सफेद टोपी, हाथों में "झाडू"
नई दिल्ली।
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविन्द केजरीवाल ने शनिवार को पार्टी के चुनाव चिह्न "झाडू" को औपचारिक तौर पर जारी कर दिया।
केजरीवाल एवं पार्टी के अन्य नेताओं ने मंदिर मार्ग स्थित वाल्मिकी मंदिर में चुनाव चिह्न को जारी करने के बाद मंदिर परिसर को झाडू लगाकर साफ किया। केजरीवाल ने कहा कि हम इस पवित्र भूमि से अपनी यात्रा की शुरूआत कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि इस झाडू की मदद से हम समाज एवं राजनीति को साफ कर सकेंगे।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी की टोपी पहने और हाथ में झाडू लिए सैकड़ों कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद थे। केजरीवाल ने कहा कि झाडू श्रम के सम्मान का प्रतीक है। पार्टी इस झाडू से हमारी सरकार एवं हमारी विधायिका में घुस चुकी गंदगी को साफ करेगी। अब भ्रष्ट हो चुकी राजनीतिक पार्टियों के सफाये का समय आ चुका है। लोकपाल के लिए हुए देशव्यापी जन आंदोलन से उपजी इस पार्टी नेआगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है और उसने अनेक क्षेत्रों से अपने उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें