कोटपूतली जेल में भिड़े कैदी,9 जख्मी 
कोटपूतली (जयपुर)। 
मामूली कहासूनी से शुरू हुआ विवाद शनिवार को कोटपूतली जेल में उपद्रव के रूप में बदल गया। कैदियों के दो गुटों में हुई भिड़ंत में 9 लोग जख्मी हो गए। घायलों को बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। 
chaos in kotputli prison,9 injuredपुलिस के अनुसार दोपहर में खाना बनाने की बात को लेकर बंदियों में झगड़ा हो गया। बहरोड़ जेल के नवीनीकरण का कार्य होने से वहां के बंदियों को कोटपूतली जेल में स्थानान्तरित कर रखा है। इसके चलते बहरोड़ व कोटपूतली के बंदियों के दो गुट बने हुए हैं। विवाद के बाद दोनों गुटों ने लकडियों व खाना बनाने के काम आने वाल लोहे के पलटों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया।

इनकी हालत गंभीर
- रमेश रहीसा पुत्र बीरबल गुर्जर 
(निवासी ढाणी टोडावाली ग्राम अमाई थाना कोटपूतली)
- बाबूलाल जाट पुत्र भगवानसहाय जाट 
(ग्राम मैड़ थाना विराटनगर के सिर में गम्भीर चोट लगने से लहूलुहान)
- घनश्याम नागर पुत्र राजेश नागर और (निवासी विराटनगर)
- संजू पुत्र हुकम सिंह राजपूत (निवासी विराटनगर)

इनकों मिली अस्पताल से छुट्टी
- याकूब, 
- विजय कुमार, 
- हेमराज, 
- भागू सिंह व 
- विनोद ।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top