किसान छात्रावास में 67 वां स्वतन्त्रता दिवस उल्लास एवं जोश के साथ मनाया 
बाड़मेर
स्थानीय किसान छात्रावास में 67 वां स्वतन्त्रता दिवस की वर्ष गांठ उल्लास एवं जोष के साथ मनाई। समारोह में मुख्य अतिथि एडवोकेट डालूराम चौधरी तथा विषिष्ट अतिथि धर्माराम चैधरी द्वारा प्रातः 8 बजे छात्रा व सप्रांगण में ध्वजारोहण किया। मुख्य अतिथि डालूराम चैधरी ने उद्बोधन भाषण में उपस्थित विद्यार्थियो से कहाकि यह आजादी किसी एक दिन के संघर्ष, किसी एक व्यक्ति के संघर्ष से नहीं मिली हैं। हजारों वीर सपूतों ने भारत माता को गुलामी की जकड़ियों से आजाद करवाने के लिए अपने प्राण कुर्बान किए। जिसके फलस्वरूप 14 अगस्त 1947 की आधी रात को हमें आजादी मिली। हम पहले 300 वर्षाें तक अंग्रेजी कुषासन की गुलामी में रहे। विषिष्ट अतिथि धर्माराम चैधरी ने कहा कि ईमानदारी, शौर्य की भावना एवं षिक्षा के बल पर विद्यार्थी आगे बढ़ें तथा अपने सम्पूर्ण जीवन में अच्छे कार्य कर देष का नाम रोषन करें। समारोह में विद्यार्थियों द्वारा किये गए सांस्कृतिक कार्यक्रम का सभी ने लुत्फ उठाया। कार्यक्रम के पष्चात प्रकृति प्रेमी विषिष्ट अतिथि के नेतृत्व में छात्रावास प्रांगण में पौधारोपण किया। समारोह में उम्मेदाराम डऊकिया, रघुनाथ रामविश्नोई, हरदानराम सेंवर, सुरेष विष्नोई, हेमाराम चैधरी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थें। समारोह में कार्यक्रम का संचालन हरखाराम भादू ने किया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top