100 करोड़ की रेस में सबसे तेज 'एक्सप्रेस'
मुंबई।
कमाई के लिहाज से फिल्म इंडस्ट्री के अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ती हुई "चेन्नई एक्सप्रेस" ने रिलीज के महज तीसरे दिन ही 100 करोड़ क्लब में अपना नाम शामिल करवा लिया है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सलमान खान की फिल्म "एक था टाइगर" के छह दिन में 100 करोड़ रूपए कमाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली "चेन्नई एक्सप्रेस" 22वीं फिल्म है और शाहरूख की यह चौथी फिल्म है। इससे पहले उनकी फिल्म " रावन", "डॉन 2" और "जब तक है जान" इस क्लब का हिस्सा हैं।

शाहरूख खान-दीपिका पादुकोण की "चेन्नई एक्सप्रेस" ने शनिवार को 28.05 करोड़ और रविवार को 32.50 करोड़ रूपए टिकट विंडो पर, गुरूवार को 6.75 करोड़ रूपए पेड प्रिव्यूज पर और 33.12 करोड़ रूपए ओपनिंग डे पर बटोरे, जिसके साथ ही फिल्म का तीन दिन का कुल कलैक्शन 100.42 करोड़ रूपए है।
वहीं फिल्म ने विदेश में पहले सप्ताहांत में 45 करोड़ रूपए कमाए हैं। गौरतलब है कि जहां शाहरूख खान के फिल्म करियर में निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ उनकी यह पहली फिल्म है, वहीं दीपिका पादुकोण के साथ उनकी यह दूसरी फिल्म है। शाहरूख ने वर्ष 2007 में फराह खान की फिल्म "ओम शांति ओम" में दीपिका को लॉन्च किया था।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें