वक्फ बोर्ड की जमीन पर तनी बंदुकें,1 मौत
हनुमानगढ़।
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में सोमवार सुबह वक्फ बोर्ड की जमीन के लिए एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच बंदुके तन गई और विवाद खुनी संघर्ष में तब्दील हो गया। नोहर के पास ढाणी अराइयान में स्थित जमीन पर कब्जे को लेकर दोनों ओर से जबदस्त फायरिंग हुई,जिसमें एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 8 अन्य लोग जख्मी हो गए।
जानकारी के अनुसार ढाणी अराइयान की इस घटना में घायल हुए 8 लोगों में से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें हनुमानगढ़ रैफर किया गया है। अस्पताल पहुंचने पर इनमें से दो की जान खतरे से बाहर बताई गई है।
आरोपी मौके से फरार, इलाके में तनावपूर्ण शांति
भादरा के एएसपी महेन्द्र हिंगोरिया के अनुसार फायरिंग के बाद दोनों पक्षों के लोग ही मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस व अन्य लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस जाब्ता घटनास्थल पर तैनात कर दिया गया है। अभी ढाणी में तनावपूर्ण शांति है। भादरा के एएसपी के साथ ही नोहर डीएसपी योगेन्द्र फौजदार भी मौके पर पहुंच गए हैं।
फतेह मोहम्मद ने गंवाई जान
जानकारी के अनुसार ढाणी मे वक्फ बोर्ड की जमीन है। इस पर एक ही समुदाय के दो गुट कब्जा करना चाहते थे। पहले भी इसे लेकर विवाद हो चुका है। सोमवार सुबह करीब दस बजे दोनों पक्षों में वाद-विवाद हुआ जो गोलीबारी में बदल गया। गोली लगने से फतेह मोहम्मद (38) पुत्र हाकम अली निवासी सरदारगढ़, तहसील सूरतगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दोनों पक्षों के आठ जने घायल हो गए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें