'बैड' की शूटिंग रूकवाने जेल में घुसे प्रदर्शनकारी
उदयपुर।
फिल्म डायरेक्टर पूजा भट्ट की फिल्म बैड की शूटिंग को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे। उदयपुर के पुलिस अधीक्षक के साथ पूजा भट्ट की कहासूनी के बाद शुरू हुए विवाद ने मंगलवार को फिर आग पकड़ ली और पुलिस अधीक्षक के समर्थन में सैकड़ों प्रदर्शनकारी शूटिंग रूकवाने सेंट्रल जेल तक पहुंच गए। जेल प्रहरियों से मारपीट के बाद प्रदर्शनकारी जेल में घुस गए और पूजा को जबरन पैकअप करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह 'बैड' की शूटिंग के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा व फिल्म निर्माता और अभिनेत्री पूजा भट्ट के बीच हुआ कहासूनी हो गई थी। इसके बाद पूजा को शूटिंग रोकनी पड़ी और अंत में कलक्टर के दखल के बाद मामला शांत हुआ। लेकिन मंगलवार को एक बार फिर नया विवाद खड़ा हो गया। कॉलेज के कुछ छात्रों ने उदयपुर सेंट्रल जेल में चल रही शूटिंग के दौरान हंगामा खड़ा कर दिया और शूटिंग फिर से रोकनी पड़ी।
सेंट्रल जेल में घुसे,सुरक्षाकर्मियों से झड़प
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के साथ पूजा भट्ट की कहासूनी के खिलाफ प्रदर्शनकारी युवक मंगलवार सुबह जिला कलक्टर को ज्ञापन देने कलक्ट्रेट पहुंचे। नारेबाजी करते हुए उन्होने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और वहां से शूटिंग रूकवाने सेंट्रल जेल की ओर बढ़ गए। वहां प्रदर्शनकारी युवकों ने जेल प्रहरी के साथ मारपीट की और अंदर घुस गए। इस दौरान अन्य सुरक्षाकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर झड़प हुई। इसमें आधा दर्जन युवकों सहित कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।
घबराए कलाकार,रोकनी पड़ी शूटिंग
सूत्रों के अनुसार सेंट्रल जेल के भीतर चल रही शूटिंग को रूकवाने पहुंच युवकों की उग्र भीड़ को देखकर फिल्म यूनिट के सदस्य और कलाकार बुरी तरह से घबरा गए। आननफानन में शूटिंग बीच में ही रोकनी पड़ी।
यहां से शुरू हुआ था विवाद
शनिवार सुबह करीब 11 बजे पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा,एएसपी कालूराम रावत व सुधीर जोशी के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे। एसपी कार्यालय की साीढियों पर फिल्म बेड की शूटिंग चल रही थी। शर्मा दोनों एएसपी के साथ सीढियों पर पहुंचे तो फिल्म यूनिट के एक कर्मी ने उन्हें रोक दिया। गनमैन व दोनों एएसपी ने यूनिट को एसपी के बारे में बताया तो तब भी उन्हें जाने नहीं दिया तो एसपी बिफर पड़े।
उन्होंने टीम को हड़कातें हुए कहा कि किस की स्वीकृति से मेरे कार्यालय में शूटिंग कर रहे हो,यहां शूटिंग थी तो पहले बताना चाहिए था। सरकारी काम करने से हमें आप रोक नहीं सकते। इस पर सभी स्तब्ध रह गए। अभिनेत्री पूजा भट्ट ने अपना परिचय दिया व पिता महेश भट्ट से बात करवानी चाही तो एसपी ने मना कर दिया व अपने चैम्बर में चले गए। इस दौरान भूपालपुरा पुलिस का जाब्ता व अन्य जवान वहां पहुंच गए। एसपी के कहने वे सहनिर्माता विक्रम को भूपलपुरा थाने ले गए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें