अवैध शराब के धंधे में 730 गिरफ्तार
उदयपुर।
राजस्थान में अवैध शराब के धंधे पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग ने पिछले महीने इससे जुड़े 730 लोगों को गिरफ्तार किया है। विभाग की ओर से ये गिरफ्तारियां छापों एवं गश्त के दौरान की गई।
अतिरिक्त आबकारी आयुक्त जितेन्द्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि इस दौरान की गई कार्यवाही में 643 साधारण 26 विशेष एवं 61अन्य अभियोग दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 30 हजार 106 बोतल भारत निर्मित विदेशी मदिरा 13 हजार 270 बोतल बीयर 1894 बोतल देशी मदिरा दो हजार 946 बोतल नाजायज शराब और तीन हजार 870 लीटर वाश जब्त किया गया है। गश्त एवं धावों में विभिन्न प्रकार के 16 वाहन भी जप्त किए गए हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें