पेड न्यूज की निगरानी को समिति गठित
बाडमेर, 9 जुलाई। 
विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान विभिन्न प्रचार माध्यमों में पेड न्यूज पर निगरानी के लिए जिला स्तर पर समिति की गठन किया गया है। 
जिला निर्वाचन अधिकारी भानु प्रकाष एटूरू के अनुसार प्रिन्ट तथा इलेक्ट्रोनिक मीडिया के जरिये पेड न्यूजों पर निगरानी के लिए भूमि अवाप्ति अधिकारी सीईआईएल की संयोजकता में यह समिति गठित की गई है जिसमें जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी, वाणिज्य कर अधिकारी तथा सहायक लेखाधिकारी चूनाराम पूनड व विधि सहायक अम्बाराम बोसिया को सदस्य बनाया गया है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top