केन्द प्रवृर्तित योजनाओं में समय पर मिले लोगों को सेवाओं का लाभ: चन्द्रेश कुमारी
जैसलमेर
केन्द्रीय संस्कृति मन्त्री श्रीमती चन्द्रेषकुमारी ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को कहा कि वे केन्द्र प्रवृर्तित योजनाओं में विकास कार्यो को समय पर करवा कर लोगों को सेवाओं का पूरा लाभ पहुंचाएँ। उन्होंने कहा कि जिले के चहुमंुखी विकास में भारत सरकार की योजनाओं की बहुत महत्ती भूमिका हैं इसलिए अधिकारी इन योजनाओं के प्रति गंभीर रह कर स्वीकृत कार्यो को समय पर पूरा करें।
केन्द्रीय संस्कृति मंत्री शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देष दिए। बैठक में पोकरण विधायक शाले मोहम्मद , जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी , जिला प्रमुख अब्दुला फकीर , जिला कलक्टर एन.एल.मीना , पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान मूलाराम चैधरी ,सांकड़ा वहीदुल्ला मेहर ,सम श्रीमती लक्ष्मीकँवर ,अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल के साथ ही अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
विभिन्न योजनाओं में लाएं गति
केन्द्रीय संस्कृति मंत्री चंद्रेषकुमारी ने केन्द्र प्रवृर्तित योजना ,महानरेगा ,सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास ,इंदिरा आवास योजना ,सीमा क्ष्ेात्र विकास कार्यक्रम ,एकीकृत जलग्रहण प्रबंधन कार्यक्रम ,बी.आर.जी.एफ. योजना ,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना , त्वरित ग्रामीण जलापूर्ति कार्यक्रम ,एनआरएचएम गतिविधियों , राजीवगांधी विद्युतीकरण योजना ,ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम की प्रगति की चर्चा करते हुए कहा कि जिन योजनाओं में धीमी प्रगति हैं उनमें गति लाएं ताकि इन योजनाओं का लाभ आमजन को मिलें।
प्रत्येक गांव में स्वीकृत हो महानरेगा में सार्वजनिक कार्य
संस्कृति मंत्री श्रीमती चंद्रेषकुमारी ने विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे महानरेगा योजना में प्रत्येक गांव में सार्वजनिक कार्य स्वीकृत करें ताकि इस योजना में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिले। उन्होंने अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देष दिए कि वे सभी विद्यालयों को पेयजल से जोड़ने की कार्यवाही करें।
सांसद स्थानीय विकास योजना में कार्य समय पर करें पूरा
उन्होंने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत स्वीकृत कार्यो को समय पर पूरा कराने पर विषेष जोर दिया एवं साथ ही कहा कि जिन सांसदों के अभिषंषा के बाद जो कार्य स्वीकृत हुए हैं उनको पूरा कराने के लिए संबंधित जिले व राज्य से धनराषि मंगवाने की कार्यवाही करें ताकि जिले में विकास कार्य अधिक संख्या में हो।
सभी घरों में हो शौचालयों का निर्माण
केन्द्रीय मंत्री ने ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम में धीमी प्रगति पर रौष व्यक्त किया एवं निर्देष दिए कि बीपीएल एवं बीपीएल के साथ ही आंगनवाड़ी केन्द्रों एवं विद्यालयों में लक्ष्यों के अनुरुप शौचालयों का निर्माण कराएं। उन्होंने इंदिरा आवास एवं इंदिरा इन्सेंटिव योजना में पात्र परिवारों के आवास निर्माण की कार्यवाही करने पर विषेष बल दिया।
विद्युत कार्यो को कराएं समय पर
केन्द्रीय मंत्री ने विद्युत विभाग के अभियंताओं को निर्देष दिए कि वे राजीवगांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना में बीपीएल परिवारों को प्राथमिकता से विद्युत कनेक्षन उपलब्ध कराएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि जिन योजनाओं में धनराषि आवंटित की जाती हैं उसका समय पर उपयोग करें ताकि उन्हें ओर अधिक राषि का आवंटन प्राप्त हो।
अधूरी सड़कें प्राथमिकता से पूरी कराएं
केन्द्रीय मंत्री ने सीमाक्षेत्र विकास कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में जो सड़कें अधूरी पड़ी हैं उनको प्राथमिकता से लेने पर विषेष जोर दिया ताकि इस योजनाओं से लोगों को आवागमन के लिए सड़कों का पूरा लाभ मिले। उन्होंने आषा जताई कि जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी मिलजुल कर प्रयास कर लोगों को विकास योजनाओं का लाभ पहुंचायें।
ढांणियों को तीव्र गति से दें बिजली कनेक्षन
पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने बैठक में मुख्यमंत्री सबके लिए योजना में ढांणियों के विद्युतीकरण की धीमी प्रगति पर रौष जताया एवं ढांणियों को तीव्र गति से बिजली से जोड़ने के निर्देष प्रदान किए। उन्होंने मारक की ढांणी नलकूप को शीघ्र चालु करने ,सदरासर विद्युत लाईन को प्राथमिकता से खिंचने ,धोलिया नलकूप को लाठी से डाॅयरेक्ट फीडर से जोड़ने के लिए प्रस्ताव लेने के निर्देष दिए। उन्होंने सम के लिए स्वीकृत 22 करोड़ की पेयजल योजना के कार्य को प्रारंभ करने ,केषुओं की बस्ती में पाईप लाईन से पानी पहुंचाने , एकीकृत जलग्रहण प्रबंधन कार्यक्रम में कार्यो को चालु कर प्रगति लाने पर विषेष जोर दिया।
जी.एस.एस कार्य समय पर प्रारम्भ करें
जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने बैठक में खींया ,सुल्ताना जी.एस.एस कार्य को शीघ्र चालु करने , हरनाऊ नलकूप को विद्युत कनेक्षन करवा कर चालू करने , रामगढ़ 245 आर.डी से सोनू पाईप लाईन का कार्य प्रारंभ करने एवं बीएडीपी में जो सड़कें अधूरी रह गई हैं उनको प्राथमिकता से स्वीकृत कराने पर जोर दिया।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को जैसलमेर में मिले प्रषिक्षण
जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ने बैठक में भारेवाला जी.एस.एस कार्य को तीव्र गति से करवाने ,रतन की बस्ती से केरालिया तक डामर सड़क का कार्य कराने , पक्के कार्यो के सामग्री मद का भुगतान करवाने की आवष्यकता जतायी। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रषिक्षण जोधपुर के वजाय जैसलमेर में कराने की व्यवस्था पर जोर दिया। इस सम्बन्ध में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि वे उच्च स्तर पर वार्ता कर आवष्यक समाधान करवाएगें।
अधिकारी गम्भीरता से करें समय पर कार्य
जिला कलक्टर एन.एल.मीना ने विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि उनके विभाग में जिन योजनाओं में स्वीकृत कार्य अधूरे पड़े हुए हैं या चालु नहीं हुए हैं उन्हें तीव्र गति से प्रारम्भ कर पूर्ण कराएं। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्री सबके लिए योजना में सामग्री की उपलब्धता सुनिष्चित कर ढांणियों को विद्युतीकरण करवाने के निर्देष दिए। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे प्राथमिकता तय करते हुए नलकूपों को खोदने की कार्यवाही करें।
निर्देषों की हो पूर्ण पालना
बैठक में जिला कलक्टर ने केन्द्रीय मंत्री को विष्वास दिलाया कि उनके द्वारा बैठक में जो दिषा-निर्देष प्रदान किए गए हैं उनकी पूरी पालना की जाएगी एवं आगामी बैठक तक विभिन्न योजनाओं में विकास कार्यो में प्र्रगति भी लायी जाएगी।
प्रगति की दी जानकारी
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बलदेवसिंह उज्जवल ने बैठक गत बैठक की अनुपालना बैठक पेष की। वहीं बैठक में एजेण्डेवार बिन्दुओं को रखा। उन्होंने केन्द्र प्रवृर्तित योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से प्रकाष डाला। बैठक में प्रधानों ने भी क्षेत्रीय समस्याओं की जानकारी कराई एवं उनका निराकरण करने की बात कही।




0 comments:
एक टिप्पणी भेजें