जयपुर।
राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में सेवाएं दे रहे रेजीडेंट डॉक्टर्स ने सुरक्षा व्यवस्था की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार की घोषणा कर दी है। ऎसे में प्रदेशभर के अस्पतालों में महत्वपूर्ण सेवाएं बाघित हो रही है और चिकित्सा सेवाएं अब सीनियर डॉक्टर्स भरोसे चल रही हैं।
उल्लेखनीय है कि कोटा में रेजीडेंट्स व परिजनों के बीच मारपीट के बाद अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की थी,जिसके समर्थन में अब प्रदेश भर के मेडिकल कॉलेजों के रेजीडेंट डॉक्टर्स ने कार्य बहिष्कार की घोषणा कर दी है। बता दें कि कई मेडिकल कॉलेजों के रेजीडेंट तो पहले ही कार्य बहिष्कार पर थे।
जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स (जार्ड) के अध्यक्ष डॉ.राजवेन्द्र चौधरी ने रेजीडेंट्स के साथ आए दिन मारपीट को शर्मनाक बताते हुए कहा कि हमने राज्य सरकार से रेजीडेंट डॉक्टरों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग की।
चौधरी के अनुसार कोटा ही नही जयपुर के गणगौरी हॉस्पिटल में भी महिला रेजीडेंट्स के साथ दुर्व्यवहार किया गया। इसके बाद अस्पताल में सामान्य चिकित्सा व्यवस्था भी चरमरा गई और मरीज दिन भर परेशान होते रहे।
उधर,एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ.वीरेन्द्र सिंह ने कहा है कि रेजीडेंट्स के कार्य बहिष्कार के दौरान व्यवस्था दुरूस्त रहे इसके लिए सभी आईसीयू, इमरजेंसी व वार्ड प्रभारियों को विशेष्ा सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें