छात्राओं को सलवार-कमीज पहने का फरमान
अलीगढ़।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) ने अब्दुल्ला हॉल के होस्टल्स में रह रही छात्राओं से होस्टल के बाहर और अंदर सलवार कमीज जैसे सलीके कपड़े पहने की हिदायत दी है। छात्राओं से यह भी कहा गया है कि वे एक ही मोबाइल नंबर रखें जो उनके माता-पिता को पता हो। विश्वविद्यालय के अधिकारियों के मुताबिक छात्राएं एक से ज्यादा मोबाइल नंबर रखकर छुप-छुपके अपने ब्यॉयफ्रेंड से बातें करती हैं।
गौरतलब है कि इस साल अप्रेल में एएमयू के कुलपति ले. जनरल (सेवानिवृत) जमीरूद्दीन शाह ने छात्रों को लिखे खुले पत्र में पुरूष छात्रों को हिदायत दी थी की उनसे जब भी मिलने आएं,तो शेरवानी पहनकर आएं। विश्वविद्यालय ने छात्राओं से कहा था कि वे एएमयू की परंपराओं को ध्यान में रखकर कपड़े पहनकर आएं।
फरमान में कहा गया है कि जो छात्रा नए नियमों को नहीं मानेगी उनपर 500 रूपए जुर्माना लगाया जाएगा। हालांकि अब्दुल्ला हॉल में रहने वाली छात्राओं को शुक्रवार और शनिवार को खरीददारी करने या रिश्तेदारों से मिलने की छूट होगी। उन्हें किसी एक दिन पुरूष आगंतुक मिलने आ सकते हैं,लेकिन वे होस्टल के अंदर नहीं आ सकेंगे।
हालांकि छात्राओं पर फिल्म देखने और रेस्त्रां जाने पर लगे नए प्रतिबंध से पहले ही उन्हें अलीगढ़ के मुख्य बाजार जाने पर पहले से ही बैन लगा हुआ है। अब्दुल्ला हॉल की अध्यक्ष डॉ गजाला परवीन ने बताया कि वह रूढिवादी नहीं हैं,लेकिन इस तरह के प्रतिबंध लड़कियों के साथ कोई अश्लील हरकत नहीं हो,इसलिए लगाए गए हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें