एक ओवर में 35 रन,5 छक्के,एक चौका 
पल्लेकेले। 
श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में शुक्रवार को एक नया रिकॉर्ड बन गया। श्रीलंकाई बल्लेबाज थिसारा परेरा ने एक ओवर में 35 रन बनाए। 
उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज रॉबिन पीटरसन के ओवर में पांच छक्के और एक चौका लगाया। एक रन वाइड गेंद के कारण बना। 33 वें ओवर में परेरा ने यह कारनामा किया। परेरा 49 गेंदों में पांच चौके और पांच छक्के की मदद से 65 रन बनाकर आउट हुए। 
35 रन ठुकवाने वाले पीटरसन वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे महंगे गेंदबाज बन गए हैं। परेरा 36 रन के रिकॉर्ड की बराबरी नहीं कर पाए। वनडे क्रिकेट में एक ओवर में 36 रन बनाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के हर्षल गिब्स के नाम है। 2007 के विश्वकप में गिब्स ने डच गेंदबाज डी.वेन बंगे के ओवर में 36 रन ठोकने का रिकॉर्ड बनाया था। 

एक-एक गेंद का हाल
पीटरसन की पहली गेंद पर परेरा ने फ्रंट फुट बाहर निकाला और बॉटम हैंड का इस्तेमाल करते हुए गेंद को स्क्वैयर लेग बाउंड्री की तरफ भेजा। छक्के के साथ ही लंका के 100 रन बने। 
पीटरसन ने दूसरी गेंद ऑफ स्टम्प से काफी बाहर फेंकी। अंपायर ने इसे वाइड करार दिया।
पीटरसन की अगली गेंद पर परेरा ने फिर बॉटम हैंड का इस्तेमाल किया और आगे बढ़ते हुए गेंद को मिड विकेट बाउंड्री की ओर भेज दिया। 
पीटरसन ने तीसरी गेंद शॉर्ट पिच फेंकी। परेरा इसे पहले से ही भांप गए थे। इसलिए वह आगे नहीं बढ़े। वह बैक फुट पर गए और गेंद को डीप मिड विकेट की ओर भेज दिया। डीप मिड विकेट पर दो फील्डर खड़े थे लेकिन गेंद उनके ऊपर से चली गई। 
पीटरसन ने चौथी गेंद वाइड आउट साइड ऑफ स्टम्प फेंकी। परेरा ने इसे लपेटे में लेते हुए मिड विकेट बाउंड्री की ओर भेजा। 
पीटरसन ने पांचवी गेंद फुल और फास्ट फेंकी। परेरा गेंद के नीचे आए और उसे गेंदबाज के सिर के ऊपर से चार रन के लिए बाउंड्री के पार भेजा। 
पीटरसन की छठी गेंद पर परेरा ने करारा छक्का लगाया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top