बेहोश कर, लूट ले गई दुल्हन 
नदबई (भरतपुर)।
नदबई क्षेत्र के गांव ऎचेंरा में बुधवार रात एक महिला अपने पति सहित पांचों घर वालों को बेहोश कर सामान लेकर चम्पत हो गई। बेहोशी की हालात में इन पांचों घर वालों को नदबई के अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने बताया कि ओमप्रकाश सिंह पुत्र फतेह सिंह ने तीन दिन पहले ही एक महिला से शादी की थी। यह महिला कौन है और कहां की है, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। ओमप्रकाश ने यह दूसरी शादी की थी। इसी महिला ने बुधवार रात दलिया में दवा मिलाकर परिजनों को बेहोश कर दिया और घर का सामान लेकर भाग गई। पुलिस का कहना है कि परिजन अभी तक पूरी तरह से होश मे नहीं आए हैं। इसलिए इस मामले की रिपोर्ट अभी दर्ज नहीं हुई है।
पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि ऎसी हरकतें किसी गेंग से संबंधित महिला ही कर सकती है। परिजनों के पूरी तरह से होश में आने पर ही असलियत का खुलासा होगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top