एसएचओ 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार 
जयपुर। 
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को जैसलमेर के थानाघिकारी मोहनलाल को 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।एसीबी महानिरीक्षक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी धनसिंह राजपुरोहित ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई कि उसके खिलाफ थाना फलसूण्ड में पांच प्रकरण दर्ज थे,उनमें से दो मामलों में राजीनामा हो गया था। 
SHO arrested taking bribe of Rs 20,000फसूण्ड के थानाघिकारी मोहन लाल ने इस संबंध में हिस्ट्रशीट नहीं खोलने की एवज मे 60 हजार रूपए रिश्वत की मांगी की थी। मामला 51 हजार रूपए में तय हुआ। इसमें से ग्यारह हजार रूपए परिवादी से डेढ़ माह पहले ले लिए थे,जबकि बीस हजार मंगलवार को सत्यापन के समय ले लिए।
ब्यूरो टीम ने बुधवार को जोधपुर की विशेष यूनिट एस.यू. के ट्रेप की कार्यवाई करते हुए थानाघिकारी को उसके कार्यलय में ही बीस हजार रूपए लेते हुए गिफ्तार कर लिया। टीम ने थानाघिकारी के सरकारी निवास की तलाशी में 84 हजार 500 रूपए बरामद किए गए।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top