100 करोड़ में बिकती है राज्यसभा सीट!
नई दिल्ली।
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद बीरेंद्र सिंह ने एक सनसनीखेज बयान दिया है। बीरेंद्र सिंह का कहना है कि अगर कोई भारी-भरकम राशि खर्च करने को तैयार है तो वह राज्यसभा की सीट पा सकता है।
हालांकि बाद में बवाल मचने पर बीरेंद्र सिंह ने अपने बयान पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस ने राजनीति को इतना गिरा दिया है। भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने कहा,बीरेंद्र सिंह अपना ही उदाहरण दे रहे होंगे। बीरेंद्र सिंह कांग्रेस महासचिव थे तथा उनके पास हिमाचल का प्रभार था। हाल ही हुए फेरबदल में उन्हें बाहर कर दिया गया था।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें