केयर्न इंजिनियर्स को अपहृत करने वाला अपराधी गंगाराम रिमाड पर

बाड़मेर
मंगलवार की रात्रि सरहद नोख गांव में केयर्न एनर्जी के तीन इंजिनियर्स व तीन वाहन चालको का अपहरण करने तथा स्कार्पियो गाड़ी तथा अन्य सामान लूटने वाले खतरनाक अपराधी व हिस्ट्रीषीटर गंगाराम पुत्र मालाराम जाट को न्यायालय में पेश किया और पुलिस द्वारा रिमाड मागने पर न्यायालय ने पुलिस रिमाड पर भेजा गया
जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की रात्रि सरहद नोख गांव में केयर्न एनर्जी के तीन इंजिनियर्स व तीन वाहन चालको का अपहरण करने तथा स्कार्पियो गाड़ी तथा अन्य सामान लूटने वाले खतरनाक अपराधी व हिस्ट्रीषीटर गंगाराम पुत्र मालाराम जाट को आज पुलिस थाना सदर बाड़मेर ने न्यायालय में पेश किया न्यायालय ने पुलिस रिमाड पर भेजा, 
जिससे पुलिस लूट की वारदात में प्रयुक्त देषी कट्टा व लूटे गये कैमरा, जीपीएस, एटीएम कार्ड तथा मोबाईल फोन को बरामद करने के लिए गहन पूछताछ व अन्वेषण किया जा सके उल्लेखनीय है कि देषी कट्टे की नोक पर गंगाराम द्वारा लूटी गई स्कार्पियो गाड़ी को वृताधिकारी नाजीम अली खान व सदर थानाधिकारी ताराराम बैरवा की टीमो ने वारदात की रात्रि में ही बरामद कर ली थी। कड़ी पूछताछ में अपराधी गंगाराम जाट ने अन्वेषण अधिकारी को लूट एवं अपहरण की वारदात में सहयोग देने वाले डूंगरसिंह पुत्र खुमाराम जाट निवासी खुडासा के नाम का भी खुलासा किया है जिसको सदर पुलिस ने आज सरक्षंण में लिया है। डूंगरसिंह ने लूट एवं अपहरण की वारदात के समय मोटर साईकल पर सवार होकर पुलिस दलो एवं केयर्न एनर्जी के पदाधिकारीयों की टोह लेकर उनकी गतिविधियों के बारे में मोबाईल फोन पर अपराधी गंगाराम को सूचना देने की बात स्वीकार की है। गंगाराम जाट की कई अपराधों में लिप्तता एवं अपराधिक गतिविधियों के मध्यनजर राज्यो के समस्त थानो एवं पड़ोसी राज्य गुजरात पुलिस को भी गिरफ्तारी की सूचना दी गई है ताकि अन्य वारदातो का खुलासा हो सकें। अपराधी गंगाराम जाट कोतवाली थाना जिला सिरोही का स्थाई वारंटी है जो लम्बे समय से कोर्ट हाजरी में गैर हाजर चल रहा है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top