सरकार ने निजी षिक्षकों के साथ किया विष्वासघात - भादू
बाड़मेर: 
भाजपा नेता रणवीरसिंह भादू ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि षिक्षा सहायक भर्ती प्रक्रिया 2013 में निजी विद्यालयों में कार्यरत प्रषिक्षित षिक्षकों को शामील नहीं कर रही है। जबकि सरकारी विद्यालय एवं निजी विद्यालय षिक्षा विभाग द्वारा षिक्षा सेवा नियमावली में सम्मान योग्यता रखते हैं। राज्य सरकार द्वारा माध्यमिक प्रधानाध्यापक भर्ती प्रक्रिया की शैक्षणिक योग्यता में निजी विद्यालयों में कार्यरत षिक्षक अनुभव को वरियता दी गई थी। निजी विद्यालयों में कार्यरत प्रषिक्षित षिक्षकों में ज्यादातर का प्रषिक्षण अनुभव 5 से 10 वर्षाें का हैं। राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा में निजी विद्यालयों में कार्यरत षिक्षक अनुभव को षिक्षा सहायक भर्ती प्रक्रिया में शामील करने की घोषणा की गई थी। अब राज्य सरकार द्वारा इनकों षिक्षा सहायक भर्ती प्रक्रिया में शामील न कर इनके साथ विष्वासघात कर रही है। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top