लपकों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सोपा
जैसलमेर 
गाोल्डन सिटी टूरिज्म कन्फेडेषन डेवलपमेंण्ट सोसायटी द्वारा स्वर्ण नगरी में लपको द्वारा आये दिन आने वाले पर्यटको को परेषान करने की बढती घटनाओं व लपको को राजनैतिक संरक्षण मिलने की बात से क्षुब्ध होकर राज्यपाल को जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सोंपा गया।
सोसायटी के उपाध्यक्ष अरुण बल्लाणी व वरिष्ठ पर्यटन व्यवसायी दिलिप सिंह राजावत के नेतृत्व में मिलने गये प्रतिनिधि मण्डल ने पर्यटन क्षैत्र में बढ रही इस तरह की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए पिछले दिनों लपकों को पकड़ने गये पर्यटक सुरक्षा बल के जवान के साथ पोकरण विधायक द्वारा बदसलूकी करने तथा जवान द्वारा कार्यवाही करने पर मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा मामले को रफा-दफा करने का जवाब आने की घटना को शुभ संकेत नहीं कहा जा सकता। ऐसी घटना से न सिंर्फ यहां का पर्यटन व्यवसाय दूषित हो रहा है बल्कि पर्यटकों की सुरक्षा मंे लगे जवानों का मनोबल भी टूट रहा है। ऐसी घटनाआंे की पुनर्रावृति न हो इस हेतु सरकार द्वारा इस संबंध में ठोस कार्यवाही की जावे।
तत्पष्चात प्रतिनिधिमण्डल ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर लपकों के विरूद्ध कार्यवाही में किसी प्रकार के दबाव में न आकर जैसलमेर के पर्यटन को सुरक्षित करवाने की कार्यवाही करवाये, इसमें सोसायटी द्वारा पुलिस प्रषासन को पूर्ण सहयोग दिया जायेगा। प्रतिनिधिमण्डल में पर्यटन व्यवसायी कमल भाटिया, लक्ष्मीनारायण श्रीमाली, महेष वासु, राजेन्द्र अवस्थी, ऋषि तेजवानी, मयंक भाटिया, जगदीष धूत, साहित्यकार लक्ष्मीनारायण खत्री, उपेन्द्र सिंह, नीरज भाटिया, पंकज पुरोहित, चन्द्र श्रीपत, भंवरलाल बल्लाणी इत्यादि सम्मिलित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top