फ्री नहीं सस्ती होगी रोमिंग
नई दिल्ली। देशभर में रोमिंग सेवा निशुल्क करने के सरकार केफैसले से कंपनियों को कुछ राहत देते हुए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने उन्हें इसके लिए एक जुलाई से एक निश्चित राशि लेने की छूट देने की घोषणा की है।
ट्राई ने रोमिंग के अधिकतम शुल्क में कमी कर दी है। रोमिंग के दौरान कॉल करने पर अधिकतम शुल्क 1.40 रूपए से घटाकर एक रूपए कर दिया गया। रोमिंग के दौरान एसटीडी का अधिकतम शुल्क 2.40 पैसे प्रति मिनट से घटाकर 1.50 रूपए प्रति मिनट दिया गया है।
इसी तरह आने वाली रोमिंग कॉल के लिए उपभोक्ता को मात्र 75 पैसे प्रति मिनट देने होंगे। अभी तक यह शुल्क 1.75 रूपए प्रति मिनट था। रोमिंग के दौरान उपभोक्ता को प्राप्त होने वाले एसएमएस पर पहले की तरह ही कोई शुल्क नहीं देना होगा लेकिन स्थानीय एसएमएस भेजने पर एक रूपया प्रति एसएमएस तथा एसएमएस एसटीडी के लिए डेढ़ रूपया प्रति एसएमएस देना होगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें