दांव पर दो सौ जोड़ों की इज्जत
जयपुर।
रॉयल सिटी गेस्ट हाउस में बनी अश्लील क्लीपिंग को लेकर करीब दो सौ से अधिक जोड़ों की इज्जत दांव पर लगी है। मामला उजागर होने के बाद यहां ठहरने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। हर कोई किसी न किसी तरीके से पुलिस से संपर्क साधने में जुटा हुआ कि कहीं उसकी अश्लील तस्वीरें कैमरे में कैद तो नहीं हो गई। प्रारंभिक जांच में इसमें प्रेमी युगलों से जुड़े मामले अधिक सामने आ रहे हैं।
पहले मोबाइल से कोशिश
गेस्ट हाउस के मैनेजर दिलीप चौधरी ने पुलिस को बताया कि पहले वह जोड़ों के कमरों में तांक-झांक कर मोबाइल से क्लीपिंग बनाने का प्रयास करता था, लेकिन यह क्लीपिंग साफ नहीं होती थी। इस दौरान एक दिन दिलीप ने टीवी पर स्पाई कैमरा का विज्ञापन देखा, इसके गुप्त स्थान पर लगाने के तरीके सीेखे और इसका उपयोग शुरू कर दिया।
खंगाले मोबाइल रिकॉड्र्स
पुलिस ने आरोपी मैनेजर के संपकोंü को खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी इस गेस्ट हाउस में नौकरी करने से पहले भी एक अन्य होटल में नौकरी कर चुका है। यहां पर भी पुलिस उसके मामलों की जानकारी जुटा रही है। साथ ही आरोपी की मोबाइल कॉल डिटेल को भी खंगाल रही है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें