खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान 
बाड़मेर 
आदर्श स्टेडियम में सोमवार सुबह बाड़मेर सुपर प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोहपूर्वक हुआ। मुख्य अतिथि स्वामी प्रतापपुरी शास्त्री ने ध्वज फहराकर प्रतियोगिता का आगाज किया। इस मौके पर प्रतापपुरी ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। इसके बिना जीवन अधूरा है। प्रायोजक मोहनदान देथा ने आयोजन को जिले की खेल प्रतिभाओं को आगे लाने का प्रयास बताया। मूलाराम भांभू ने कहा कि इससे खिलाडिय़ों को उचित मंच मिलेगा। रामसिंह बोथिया ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन बाड़मेर के लिए अच्छा संकेत है। धनराज सोनी ने खेल को खेल की भावना से खेलने की बात कही। आयोजन समिति अध्यक्ष ने सफलता के लिए सामूहिक प्रयास करने पर जोर दिया। आयोजन सचिव रमेश गौड़ ने आभार प्रकट किया। 
इस अवसर पर आनंदसिंह सोढ़ा, छुगसिंह गिराब, अनिल जोशी, रमेश शर्मा, मदनसिंह चूली, रमेश सुथार, खगेंद्रकुमार, श्रवण जैन, प्रेमदान देथा, भवानीसिंह चूली, खुमाणसिंह आदि उपस्थित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top