शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार तत्पर: चौधरी 
बाडमेर, 14 मई। 
संसदीय सचिव एवं जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी ने कहा है कि राज्य सरकार शिक्षा को बावा देने के लिए कृत संकल्पित है। वह मंगलवार को भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित राजीव गांधी विद्यार्थी डिजिटल योजनान्तर्गत ॔॔ टेबलेट पी.सी. ॔॔ क्रय हेतु चैक वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। 

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री चौधरी ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को ाुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश में इस योजना को प्रारम्भ किया है। उन्होने बताया कि बजट घोशणा की कि्रयान्विति के तहत राजीव गांधी विद्यार्थी डिजिटल योजनान्तर्गत आज प्रदेश के समस्त राजकीय विद्यालयों की 8वीं कक्षा में दूसरे से ग्यारहवें स्थान प्राप्त करने वाले 3.50 लाख प्रतिभावान छात्र/छात्राओं को टेबलेट पी.सी. क्रय हेतु प्रत्येक विद्यार्थी को 6000 रूपये का चैक दिया जा रहा है। उन्होनें बताया कि जुलाई माह में आयोजित द्वितीय चरण में प्रदेश में समस्त राजकीय विद्यालयों की 8वीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, 10 वीं तथा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा के मेरिट में आने वाले प्रथम 1010 हजार विद्यार्थियों तथा राजकीय विश्वविद्यालयों के सभी संकायों में प्रथम आने वाले 1000 प्रतिभावान विद्यार्थियों को 14 ईच के लैपटॉप दिये जाएगें। उन्होने कहा कि बाडमेर जिले में करीब 9 करोड रूपये की लागत से राजकीय विद्यालयों की 8वीं कक्षा में दूसरे से ग्यारहवें स्थान पर रहें 14947 विद्यार्थियों को पी.सी. टैबलेट क्रय हेतु चैक वितरित किए जा रहे है। 

प्रभारी मंत्री चौघरी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आम जन के कल्याण के लिए प्रदेश में एक से बकर एक योजनाएं लागू की गई है। साथ ही बजट की प्रत्येक घोशणा को लागू किया जा रहा है। उन्होने प्रदेश में चलायी जा रही मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री शुभ लक्ष्मी योजना सहित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं फ्लैगिशप कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए कहा कि जन कल्याण के लिए योजनाओं की कि्रयान्विति के लिए धन की कमी नहीं है। 

प्रभारी मंत्री ने कहा कि विकास के क्षेत्र में बाडमेर जिला निरन्तर आगे ब रहा है। जिले को रिफाइनरी के रूप में बहुत बडी सौगात मिली है, जिससे प्रदेश व जिले का तेजी से विकास होगा तथा रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होने बताया कि पेयजल के लिए सबसे अधिक बजट बाडमेर जिले को मिला है। 

इस अवसर पर सांसद हरीश चौधरी ने कहा कि विकास के लिए भागीदारी का एक मात्र सशक्त माध्यम शिक्षा ही है। उन्होने शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि जीवन में सबसे बडीे प्राथमिकता शिक्षा को देनी चाहिए। उन्होने विद्यार्थियों से अच्छी शिक्षा प्राप्त कर ज्यादा से ज्यादा राश्ट्र के विकास में भागीदारी निभाने की बात कही। सांसद चौधरी ने कहा कि बाडमेर जिले में तेल, गैस, लिग्नाईट सहित प्राकृतिक संसाधनों के कारण आने वाले समय में तेजी से विकास होगा। उन्होने युवाओं से कठिन परिश्रम व मेहनत से योग्यता हासिल कर आगे बने को कहा। 

इस अवसर पर सांसद चौधरी ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि राजस्थान सरकार की मंशा व सोच के अनुरूप राजीव गांधी विद्यार्थी डिजिटल योजना का समुचित उपयोग किया जाना चाहिए। 

इस मौके पर श्रम सलाहकार समिति के अध्यक्ष गफूर अहमद ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सोच है कि राजस्थान के हर तबके का विकास हो तथा इसी सोच से प्रदेश में एक के बाद एक कई जन कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई है। उन्होने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के दूर संचार क्रान्ति के सपने को आगे बाते हुए बजट घोशणा में प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए राजीव गांधी विद्यार्थी डिजिटल योजना को लागू किया गया है। इस अवसर पर उन्होने विद्यार्थियों के उज्जवल भविश्य की ाुभकामनाएं दी। 

इस अवसर पर बाडमेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि सरकार की मंशा है कि सभी को अच्छी शिक्षा मिले। उन्होने कहा कि विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने हेतु यह योजना प्रारम्भ की गई है। उन्होने प्रतिभावान विद्यार्थियों को बधाई देते हुए सरकार की मंशा के अनुरूप पी.सी. टैबलेट क्रय हेतु राशि का उपयोग करने तथा वंचित रहे बालकों को सीख लेकर इच्छा शक्ति से मेहनत कर सफलता प्राप्त करने का आहवान किया। 

विधायक जैन ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आम जन को लाभ पहुंचाने के लिए कई योजनाएं लागू की गई है जिसका पात्र लोगों तक लाभ पहुंचाया जाए। उन्होने जन प्रतिनिधियों से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ अधिकाधिक पात्र लोगों तक पहुंचाने का आहवान किया। 

बाडमेर नगर परिशद की सभापति श्रीमती उशा जैन ने कहा कि होनहार विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा इस योजना की शुरूआत की गई है। उन्होने राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याण कारी योजनाओं का लाभ उठाने का आहवान किया। उन्होने कहा कि आज का युग कम्प्युटर का युग है तथा शिक्षा के बिना इसका समुचित लाभ मिलना संभव नहीं है। उन्होने शिक्षा के प्रति विशोश ध्यान देने की बात कही। 

इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल. आर. गुगरवाल ने राजीव गांधी विद्यार्थी डिजिटल योजना की विस्तृत जानकारी कराई। उन्होने बताया कि जिले में योजनान्तर्गत 8वीं कक्षा के दूसरे से ग्यारहें स्थान पर रहें 14947 विद्यार्थियों को करीब 9 करोड रूपये के चैक वितरित किए जा रहे है। 

समारोह के दौरान प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी, सांसद हरीश चौधरी, श्रम सलाहकार समिति के अध्यक्ष गफूर अहमद, जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू, विधायक मेवाराम जैन, नगर परिशद की सभापति उशा जैन, बाडमेर प्रधान श्रीमती धाई देवी, उपखण्ड अधिकारी श्रीमती विनिता सिंह द्वारा 8वीं कक्षा में दूसरे से ग्यारहवें स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्रछात्राओं को पी.सी. टैबलेट क्रय हेतु प्रत्येक को 6000 रूपये के चैक तथा 8 वीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर नगर परिशद के उपाध्यक्ष चैनसिंह भाटी, जिला शिक्षा अधिकारी (मा0) गोरधनलाल पंजाबी, तहसीलदार बाडमेर बद्रीनारायण विश्नोई सहित पाशर्द तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 

समारोह के प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र के आगे दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। अन्त में जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा) पृथ्वीराज दवे ने सभी का आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन ौेक्षिक प्रकोश्ठ अधिकारी डॉ. लक्ष्मीनारायण जोशी द्वारा किया गया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top