श्रीसंत की गर्लफ्रेंड के घर पुलिस
जयपुर/नई दिल्ली/मुंबई।
मीउिया रिपोर्टों के अनुसार श्रीसंत को जयपुर लाए जाने की किसी को कानो कान भनत तक नहीं लगी और पुलिस उसे लेकर हवा सड़क स्थित आरटीडीसी के एक अधिकारी के घर पहुंची। बताया जा रहा है कि इस अफसर की बेटी श्रीसंत के साथ जयपुर में अक्सर देखी गई थी। छह मई को भी श्रीसंत को उसके साथ देखा गया था। श्रीसंत ने उससे दोस्ती होने बात स्वीकार की थी। पुलिस टीम पहले श्रीसंत को दुर्गापुरा स्थित एक होटल में लेकर गई, जहां वह ठहरा था। पुलिस ने उन जगहों पर भी गई जहां-जहां जयपुर के मैच के दौरान श्रीसंत गया था।
कौन है श्रीसंत की वो करीबी
जिस लड़की से श्रीसंत की दोस्ती होना सामने आया है जयपुर की यह युवती धोनी की पत्नी की साक्षी के साथ मैनेजमेंट कोर्स कर चुकी है, बताया जा रहा है कि साक्षी ने ही उसकी दोस्ती श्रीसंत से कराई थी। युवती ने दिल्ली पुलिस के सामने श्रीसंत से खुद की दोस्ती होने और घर खाने पर बुलाने की बात स्वीकार की है। हालांकि युवती से फिलहाल स्पॉट फिक्सिंग मामले में कोई अहम सुराग नहीं मिल पाया।
बॉलीवुड के कास्टिंग डायरेक्टर से पूछताछ
मुंबई की अपराध शाखा पुलिस ने स्पाट फिक्सिंग में गिरफ्तार क्रिकेटर श्रीसंत और उसके दोस्त जीजू जनार्दन के एक पंच सितारा होटल में रूकने का इंतजाम करने वाले एक व्यापारी से पूछताछ की है। इसके अलावा पुलिस ने बॉलीवुड के एक कास्टिंग डायरेक्टर से भी पूछताछ की है जिसने कुछ उभरती माडल्स के फोटो श्रीसंत को ई-मेल किए थे।
दरअसल सोमवार को टेमेरिंड ट्रैवल्स एंड टूर ने एक बयान में कहा था कि इस व्यापारी ने श्रीसंत और जीजू के लिए शहर के एक होटल के दो सुइट्स 13 मई से बुक कराए थे। अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि हम यह जानना चाहते हैं कि उनके ठहरने का इंतजाम क्या किसी बुकी ने किया था और क्या उनके जरिए कोई भुगतान किया गया था।
कोर्ट में जाएगी मराठी अभिनेत्री
इसी बीच मराठी अभिनेत्री क्रांति रेडकार ने बताया कि आईपीएल स्कैंडल में नाम घसीटे जाने पर वह एक चैनल को अदालत में घसीटेंगी। उन्होंने कहा कि मेरी छवि खराब करने वाले इस चैनल को मैं कोर्ट में घसीटूंगी। उधर तेलुगू फिल्म प्रोडयूसर्स कौंसिल ने आईपीएल मैचों में स्पाट फिक्सिंग के साथ किसी भी तरह के संबंधों से इनकार किया। कौंसिल के अध्यक्ष टी. भारद्वाज ने हैदराबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ये आरोप निराधार है कि श्रीसंत का तेलुगू प्रोडयूसर के साथ संबंध हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें