बाड़मेर
बाड़मेर नगर परिषद के आयुक्त बी एल सोनी शुक्रवार की रोज एपीओं कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक एक आदेश निकाल नगर परिषद के आयुक्त बी एल सोनी को एपीओं कर दिया है और इनका मुख्यालय जयपुर कर दिया है, नगर परिषद के सूत्रों ने बताया की आयुक्त बी एल सोनी रिलीव भी हो गए है एपीओं करने के कारणों का समाचार लिखे जाने तक पता नहीं चला है

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें