आज बंद रहेंगी निजी दवा दुकानें
जयपुर।
ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के आह्वान पर शुक्रवार को देशभर में निजी मेडिकल स्टोर बंद रहेंगे। बंद में जयपुर शहर के 2 हजार से अघिक और प्रदेश के करीब 25 हजार मेडिकल स्टोर शामिल होने की संभावना है। ऎसे में सरकारी व निजी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को दवाओं के लिए परेशान होना पड़ सकता है।
हालांकि, सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क दवा केन्द्रों, लाइफ लाइन स्टोर और सहकारिता के भंडार होने से मरीजों के लिए थोड़ी राहत रहेगी। एसोसिएशन अध्यक्ष मोहनलाल तांबी एवं सचिव राजीव जैन ने बताया कि नए प्रावधानों के अनुसार कुछ दवाइयों का अघिकतम मूल्य कम किया जा रहा है, इससे दवा विक्रेताओं का मुनाफा 3 से 4 प्रतिशत कम होने की संभावना है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें