जैसलमेर में भुजिया व नमकीन के कई सेगमेन्ट लान्च
जैसलमेर
देश में कॉपरेट सेक्टर के एक और प्रमुख आद्यौगिक घराने देसाई ब्रदर्स ने पहली बार खाद्य पदार्थो के व्यापार क्षेत्र में प्रवेश करने की घोषणा करते हुवें बुधवार को राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थल जैसलमेर से भुजिया व नमकीन के कई सेगमेन्ट लान्च किये।
विश्व विख्यात सोनार किले की तलहटी में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में देश में पहली बार हरी भाई देसाई के ब्रान्ड के नाम से इन नमकीन व भुजिया के विभिन्न उत्पादनों को ब्रिकी के लिए जारी किया गया, इस अवसर पर जैसलमेर की कई प्रमुख हस्तियां, पत्रकार, मौजिज लोग व प्रमुख व्यापारियों के साथ कंपनी के उच्चाधिकारी मौजूद थे, इनमें जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, यू.आई.टी चेयरमेन उम्मेद सिंह तंवर, पूर्व विधायक गोवर्धन कल्ला, देसाई ब्रदर्स की सी.ओ.ओ श्याम सुन्दर रॉव, मार्केटिंग मेनेजर आलोक तनेजा, ब्रांच मेनेजर धनश्याम सिंह राजपुरोहित प्रमुख रुप से इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी थे। पूना की देसाई ब्रदर्स ने पूरे देश में उनके पुराने डिस्टीब्यूटर्स में से एक राजस्थान के जैसलमेर में स्थित करीब 50 साल पुराने जुगल एंड कंपनी को इस लांच के लिए चुना। बुधवार सुबह सोनार किले की तलहटी में आयोजित कार्यक्रम में एक बाक्स में रखे इस भुजिया व नमकीन के पैकेट के बाहरी रेपर खोलकर अतिथियों ने जैसे ही इसे पूरे देश के लिए लांच किया, पूरा पांडाल रंग बिरंगियों फूल झाड़ियों तथा तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजाममान हो उठा।
कंपनी के मार्केटिं मेनेजर आलोक तनेजा ने बताया कि कंपनी देश में पहली बार खाद्य व्यापार क्षेत्र में प्रवेश कर रही हैं, इस क्षेत्र में भुजिया व नमकीन के विभिन्न सेगमेंट लांच किये गए हैं।
उन्होने बताया कि फिलहाल भुजिया, दालमोगर, मिक्सचर व टेस्टीनट के 400 ग्राम पैक व 5 रुपये व 10 रुपसे बिक्री के विभिन्न उत्पादनों को देश में बिक्री के लिए जारी किया गया हैं।
कंपनी के चीफ ऑपरेटिव आफीसर श्याम सुन्दर राव ने प्रसन्नता जाहिर करते हुवें बताया कि देश के प्रमुख कॉपरेट सेक्टर में से एक देसाई ब्रदर्स अब खाद्य पदार्थ के व्यापार में प्रवेश कर उत्कृश्ण उत्पादन देश में सुलभ करवायेंगे, फिलहाल इस कड़ी में नमकीन व भुजिया के व्यापार में कंपनी ने प्रवेश किया हैं। राजस्थान के जैसलमेर से इसकी विधिवत शुरुआत कर दी गई हैं, अतिशीघ्र ही नमकीन के प्राडक्ट देश के विभिन्न राज्यों के प्रमुख बाजारो में उपलब्ध हो सकेंगे।
इस मौके पर विधायक छोटू सिंह भाटी ने प्रसन्नता जाहिर करते हुवें बताया कि कंपनी ने नमकीन व भुजिया लांच के लिए जैसलमेर का चयन किया हैं, आशा हैं कि कंपनी उत्कृष्ण क्वालिटी के उत्पादन देश की जनता को मुहैया करवायेगी।
यू.आई.टी चेयरमेन उम्मेद सिंह तंवर ने इस अवसर पर कहा कि जैसलमेर से जो भी नई शुरुआत की जाती हैं, वे अवश्य सफल होती हैं, चूंकि देसाई की खाद्य उत्पादन भी जैसलमेर से लांच किये गए हैं, वे अवश्य सफल होंगे। उन्होने आशा व्यक्त की भविश्य में कंपनी और बेहतरीन और नये खाद्य उत्पादन लांच करेंगे।
पूर्व विधायक गोवर्द्धन ने लांच पर अपनी शुभकामनाऐं देते हुवें कहा कि यह एक अच्छी शुरुआत हैं, अब जैसलमेर के साथ पूरे देश वासियों को उत्कृश्ट गुणवता वाले भुजिया व नमकीन सुलभ हो सकेंगे। उन्होने कहा कि देसाई ब्रदर्स ने बीकानेरी भुजिया को ब़ावा देने की शुरुआत की हैं, ये काफी तारीफे काबिल हैं, कंपनी भविश्य में भी मांग के अनुसार नयेनये खाद्य पदार्थ लांच करेंगी।
इस अवसर पर स्थानीय वितरक जुगल एंड कंपनी के फाउन्डर मेघराज भाटिया व उनके पुत्र ललित भाटिया का कंपनी के अधिकारियों द्वारा साफा पहना कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजीव गोस्वामी ने किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें