सिविल सेवा परीक्षा में फिर बेटियों का वर्चस्व
नई दिल्ली।
सिविल सेवा परीक्षा-2012 में केरल की इंजीनियर हरिता वी.कुमार ने पहले स्थान पर बाजी मारी है,जबकि दूसरे स्थान पर केरल से ही एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले वी.श्रीराम रहे। राजस्थान की स्तुति चारण तीसरे और केरल के जॉन वर्गीज ने चौथी रैंक हासिल की है।
न सिर्फ सामान्य बल्कि एससी और एसटी वर्ग में भी महिला अभ्यर्थी ही पहले स्थान पर रही हैं। टॉप टेन में महिला अभ्यर्थियों ने पांच स्थानों पर कब्जा किया है। लगातार तीसरे साल सिविल सेवा परीक्षा में महिला ने टॉप किया है।
करीब 20 साल बाद केरल के किसी उम्मीदवार ने आईएएस परीक्षा में टॉप किया है। इससे पहले 1991 में केरल के उम्मीदवार अव्वल रहा था। हरिता के पास इस परीक्षा में पास होने का चौथा और आखिरी मौका था।
फरीदाबाद में आईआरएस अधिकारी की ट्रेनिंग ले रही हरिता ने अपनी सफलता के लिए टीचरों और घरवालों को धन्यवाद कहा है।
ये रहे टॉप 10
1.हरिता वी कुमार(केरल)
2.श्रीराम वी(केरल)
3.स्तुति चरण(राजस्थान)
4.ए.जॉन वर्गीज(केरल)
5.रूचिका कात्याल
6.अरूण थम्बुराज
7.टी.प्रभुशंकर
8.वंदना
9.चांदनी सिंह
10.आशीष गुप्ता
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें