पेट्रोल 75 पैसे,डीजल 50 पैसे महंगा 
नई दिल्ली। 
home newsपेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। पेट्रोल के दाम में 75 पैसे जबकि डीजल के दाम में 50 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। बढ़ी हुई कीमतें आधी रात से लागू हो जाएगी। डॉलर के मुकाबले रूपए के कमजोर होने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। लगातार पिछले पन्द्रन दिन से डॉलर के मुकाबले रूपए कमजोर हुआ है। रूपया दस महीने के सबसे निचले स्तर पर चला गया था। गुरूवार को आईओसी ने पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी के संकेत दिए थे। कंपनी ने कहा था कि रूपया 10 माह के निचले स्तर पर पहुंच गया है जिससे आयात महंगा हो गया है। इसलिए पेट्रोल के दाम बढ़ सकते हैं।
पिछले तीन महीने में पहली बार पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले मार्च में पेट्रोल की कीमत बढ़ी थी। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट के कारण पेट्रोल की कीमतों में कटौती की गई थी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top