12 घंटों में धर दबोचे गए हाईवे लुटेरे
- अंतरराज्यीय गिरोह ने की थी डकैती की वारदात,पांच गिरफ्तार
- सरसों,ट्रक व लाल बत्ती लगी बोलेरो सहित दो देसी कट्टे जब्त
कोटा। सीमल्या थाना क्षेत्र में हाइवे पर हुई डकैती को एक अंतरराज्यीय गिरोह ने अंजाम दिया था। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र [एनसीआर] में सक्रिय यह गिरोह कुछ दिनों पहले ही यहां आया था। वारदात के 12 घंटे के भीतर ग्रामीण पुलिस ने इस गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लूटा गया ट्रक,उसमें भरी सरसों,वारदात में प्रयुक्त लाल बत्ती लगी बोलेरो जब्त कर ली। इनसे दो लोडेड देसी कट्टे भी मिले हैं। तीन अभियुक्त अब भी फरार है।
एसपी [ग्रामीण] डॉ. विकास पाठक ने बताया कि मंगलवार तड़के 3 बजे हुई इस घटना की सूचना पुलिस को सुबह करीब साढ़े 10 बजे मिली। इसके बाद पूरे जिले की पुलिस ने एक टीम के रूप में काम किया। टीमों ने सवाईमाधोपुर के खण्डार व कोटा ग्रामीण के सुल्तानपुर व सीमल्या के बोर्डर से मंगलवार रात 9 बजे तक ट्रक व बोलेरो में सवार पांच अभियुक्तों चोरगड़ी,भरतपुर के कुक्की मेव [27],हरियाणा के नुहू मेवात क्षेत्र के फिरोजपुर झिरका गांव के रोहताश वाल्मीकि [30],जाकिर मेव [19],फकरू मेव [22] व इटावा के मुकेश कीर [19] को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि बारां से 321 बोरी सरसों भरकर बूंदी जा रहे ट्रक चालक शोएब व खलासी इरफान से अभियुक्तों ने ट्रक लूट लिया था। दोनों को हाथ-पैर बांधकर बालूहेड़ा के निकट सुनसान क्षेत्र में फेंक गए थे।
टोल नाकों से मिले सुराग
एसपी ने बताया कि वारदात के बाद थानाघिकारी नीरज गुप्ता [मंडाना] व चंद्रज्योति शर्मा [सीमल्या] को ट्रक की तलाश में रवाना किया। टोल नाकों व मुखबिरों से मिली जानकारी के बाद इन्होंने सवाईमाधोपुर के खण्डार क्षेत्र में दरांवदा के आगे ट्रक जब्त कर लिया और उसमें सवार फकरू व मुकेश को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन ट्रक में सरसों नहीं थी। अभियुक्तों की निशानदेही पर क्षेत्र के भूलनपुर गांव से सरसों जब्त की। इसी तरह थानाघिकारी बृजमोहन देवराज [इटावा],महेन्द्र मीणा [बूढ़ादीत],बृजेश मीणा [खातौली] व दिग्विजय सिंह [अयाना] की टीम ने सुल्तानपुर व सीमल्या की बोर्डर से बोलेरो जब्त की,जिसमें जाकिर,रोहताश व कुक्की थे।
चोरी की हो सकती है बोलेरो
एसपी ने बताया कि अभियुक्तों से लाल बत्ती लगी बोलेरो,फरार साथियों व अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है। बोलेरो चोरी की भी हो सकती है। अभियुक्तों में शामिल स्थानीय युवक मुकेश खातौली में एक ट्रॉली चोरी में भी वांछित है। वह अपने एक दोस्त के माध्यम से इस गैंग के सम्पर्क में आया था। दोस्त भी इस वारदात में था,जो फरार है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें