मजदूर इक्यावन हजार की विवाह सहायता राशि पाकर खुशी से झुमे 

बाड़मेर । 
कमठा यूनियन बाड़मेर द्वारा जटिया समाज के सभा भवन में आयोजित मजदूरों की बैठक में भवन निर्माण का काम करने वाले कारीगर मजदूरों को मजदूरों की बेटियो के विवाह पर लैबर बोर्ड की तरफ से जारी ईक्यावन हजार के चैक कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर की संरक्षक डॉ,मृदुरेखा चौधरी, अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा, महामंत्री नारायण सिंह दईया, ऑडिटर भोमाराम गोंसाई के हाथों से इसराराम मेघवाल, माधुलाल व रूघनाथ एवं प्रियंका जाटोल को सुपर्द किये गये विवाह सहायता चैक वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए यूनियन की संरक्षक डॉ,मृदुरेखा चौधरी ने सभी मजदूरों के कल्याण के लिये सभी मजदूरों को एकता में रहने का आह्वान किया । 

वर्तमान सरकार श्रम विभाग में अफसरों व श्रम निरक्षकों के पद नहीं भर मजदूरो के साथ विश्वासघात कर रही है। श्रम विभाग में अफसरों की कमी के कारण मजदूरों के कल्याणकारी कार्य ठप पडे इस कारण मजदूरों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है चैक वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए यूनियन के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने कहा कि विभाग के अधिकारी व श्रम निरक्षकों की कमी के कारण मजदूरों का काम बाधित हो रहा हैं पिछले एक साल से दर्जनों मजदूरों के विवाह सहायता आवेदन श्रम विभाग में लम्बित पड़े तथा बाड़मेर जिले के बालोतरा आफिस में एक मात्र लिपिक के भरोसे आफिस छोड़ दिया गया हैं, लिपिक अभद्र व्यवहार करता हैं। मजदूरों को तंग व परेशान करता हैं लिपिक की तानाशाही से श्रम कल्यण विभाग में श्रमिक अत्यन्त दुःखी व परेशान हैं सभा को महामंत्री नारायणसिंह दहिया ने सम्बोधित करतें हुए कहा कि श्रम विभाग का दफ्तर जिला मुख्यालय बाड़मेर किया जाये तथा आडिटर भोमाराम ने कहा कि मजदूरों को आगामी एक मई को अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस धूमधाम से मनाना चाहिए। सभा के बाद कमठा मजदूर युनियन बाड़मेर ने श्रम मंत्री राजस्थान सरकार के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर को पांच सूत्री मांग पत्र पेश कर श्रम विभाग बालोतरा में कार्यरत लिपिक अर्जुनसिंह को निलम्बित करने की मांग की। साथ ही श्रम निरीक्षक को सप्ताह में एक दिन बाड़मेर में श्रमिकों के रजिस्ट्रेशन व परिचय पत्र वितरण तथा अन्य कल्याणकारी योजना से लाभान्वित करने हेतु लगाने की मांग की। विवाह सहायता से लाभान्वित आवेदन को तत्काल स्वीकृत करने मी मांग की हैं पिछले साल प्रस्तुत मजदूरों के बच्चों की शिक्षा सहायता छात्रवृति के आवेदनों को गायब करने वाले तथा श्रीमति पुरो देवी की पुत्री आवेदन को बेवजह निरस्त करने वाले लिपिक अर्जुनसिंह को तत्काल निलम्बित करने की मांग की। बैठक में प्लास्टर वर्ग के अध्यक्ष गुलाबाराम बोचिया प्रचार मंत्री श्यामलाल संगठन मंत्री लाधुराम माली सहित सैकड़ो मजदूर शामिल हुए। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top