खनन माफिया प्राकृतिक सम्पदा को सरे आम लूट रहे हैं : वडेरा

बाड़मेर। 
खनन माफिया प्राकृतिक सम्पदा को सरे आम लूट रहे हैं, कमठा मजदूर युनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्ष्मण वडेरा महामंत्री नारायणसिंह दहिया ने राज्य के मुख्यमंत्री खान मंत्री सिचाई मंत्री वन मंत्री राजस्व मंत्री व मुख्य सचिव राजस्थान सरकार व खान सचिव, संभागीय आयुक्त जोधपुर व बाड़मेर जिला कलक्टर को ज्ञापन भेजकर बताया कि बाड़मेर में प्रवाहित हो रही मारवाड़ की मरू गंगा कही हाने वाली लूणी नदी में दबंग व बाहुबली लोगो द्वारा नदी में जेसीबी व हिटार्ची मशीनो से अवैध खनन करके नदी के प्राकृतिक स्वरूप को नष्ट किया जा रहा हैं, मशीनो की खुदाई से नदी के किनारे स्थित कुऐं सूख गये तथा खेती बर्बाद हो गई प्रकृति को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा हैं। 
कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण वडेरा ने बताया कि मशीनो से खुदाई के कारण लूणी नदी में 2530 फिट के गहरे तथा नदी किनारे स्थित पेड़ पौधे व जंगल नष्ट होने लगे हैं। लेकिन सरकार ने इस और ध्यान नही देकर स्थानीय जनता पशुओ व पक्षियों व प्रकृति के साथ विश्वासघात किया हैं। मजदूर नेता लक्ष्मण वडेरा ने बताया कि लूणी नदी के किनारे सैकड़ो बीघा भूमिवन विभाग की हैं जिसमें खनन माफिया अवैध व गैर कानूनी गतिविधियां करते मगर वन विभाग के अधिकारी भी मौन है, जिससे खनन माफियो का मनोबल ब रहा हैं, लूणी नदीके किनारे सैकड़ो बीघा भूमि वन विभाग की हैं, जिसमें खनन माफिया अवैध व गैर कानूनी गतिविधियो करतें मगर वन विभाग के अधिकारी भी मौन है, जिससे खनन माफियो का मनोबल ब रहा है लूणी नदी की बजरी की रॉयल्टी का ठेका आंवटित किया गया । 
खनन माफियो व खान विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से रॉयल्टी वसूली ठेके की आड़ में अवैध खनन मशीनो द्वारा करके लूणी नदी की अमूल्य धरोहर को सरे आम लूट रहे है, अनप, गरीब, मजदूर व किसान ज्ञान के अभाव में चुप है, तथा खनन माफिया इसका नाजायज लाभ उठा रहा है, मजदूरो के धरने की घोर अनदेखी करके खनन माफियो का साथ दिया जा रहा हैं। 
वडेरा ने बताया कि सरकार का अफसर कानून का साथ छोड़कर खनन माफियो के संरक्षण मे लग गया है, आखिर मजबूत होकर कमठा मजदूर युनियन बाड़मेर के मजदूर साथियो ने मेगा हाइवे बन्द करने की चेतावनी दी। जिस पर अफसरो ने ध्यान नही दिया। मजबूर होकर मजदूरो ने मेगा हाइवे पर अहिंसात्मक धरना दिया तो प्रशासन अवैध खनन माफियो के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करके जेसीबी मशीनो से अवैध खनन बन्द करवाया, मजदूरो की इस पहल से बाड़मेर जिले की मरू गंगा की करोड़ो की सम्पदा बच सकी तथा खनन विभाग के अधिकारीयो ने लिखित में दिया लेकिन खनन माफियो ने रात के अन्धेरे में लूणी नदी में खनन करना शुरू किया लेकिन विभाग की प्रभावी कार्यवाही के अभाव में माफिया करोड़ो की सम्पदा लूट रहा है तथा प्रकृति को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा हैं, जिसे सहन नही किया जायेगा। कमठा मजदूर युनियन शाखा गुड़ामालाणी के अध्यक्ष मीरू खां सचिव मुबारक उपाध्यक्ष गणपत सुथार, भेराराम पटेल, रामाराम ाका, अलाऊदीन खां, भुपतासिंह व सिणधरी के अध्यक्ष सिमरथाराम सुथार, सचिव घेवरचंद गर्ग, पायला कल्ला, पायला खुर्द, गोलिया, जीवराज, सड़ा, भटाला, सहित दर्जनो गांवो के मजदूरो ने जेसीबी मशीन पर स्थाई रोक लगाने तथा लूणी नदी के संरक्षण व गैर कानूनी खनन करने वालो के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की मांग की अन्यथा हमे मजबूर होकर फिर आन्दोलन करना पड़ेगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top