विकास का लाभ पाने की जिम्मेदारी ग्रामीण अच्छी तरह निभाएं- शाले मोहम्मद
जैसलमेर,
पोकरण विधायक शाले मोहम्म्द ने कहा है कि सरकार ग्राम्य विकास के लिए अथक प्रयासों में जुटी हुई है और सरकार की पहल तथा प्रयासों का ही नतीजा है कि गांवों और गरीबों के विकास के लिए आज योजनाओं तथा कार्यक्रमों की कोई कमी नहीं है।
पोकरण विधायक ने रविवार को पोकरण क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया, ग्रामीणों से चर्चा की,विकास कार्यों का अवलोकन किया तथा ग्राम्य समस्याओं की जानकारी ली। शाले मोहम्मद ने श्यामपुरा में चैनाणी कुम्हारों की ढांणी अन्तर्गत लखराज के वास में विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास मद में निर्मित सार्वजनिक सभाभवन का लोकार्पण किया।
ग्रामीण जागरुकता से लाभ उठाएं
क्षेत्रीय विधायक शाले मोहम्मद ने ग्रामीणों को राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओें और विकास कार्यक्रमों, समस्याओं के निवारण के लिए किए गए प्रयासों तथा क्षेत्रीय विकास गतिविधियों पर विस्तार से बताया और कहा कि सरकार ने अपनी ओर से भरपूर प्रयास किए हैं। इनका लाभ पाने के लिए ग्रामीणों को जागरुक होकर आगे आना चाहिए।
पानी-बिजली के प्रबन्धों पर जोर
सेरानियों की ढांणी में पोकरण विधायक ने ग्रामीणों द्वारा जीएलआर बनाने के आग्रह पर जलदाय विभाग के अधिकारियों से बात की और ग्रामीणों के लिए पेयजल के पुख्ता प्रबन्ध करने के निर्देश दिए।
नए राजस्व गांवों में बुनियादी सुविधाएं जरूरी
पोकरण विधायक ने नवीन बने राजस्व गांवों में आम जन के लिए सभी प्रकार की जरूरी सेवाओं और सुविधाओें की व्यवस्था करने के लिए सभी आवश्यक सरकारी संस्थाओं की स्थापना व इनकी सेवाओं की उपलब्धता आरंभ करने के लिए गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए और विभिन्न विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे इस बारे में प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन को भिजवाएं ताकि नवीन राजस्व ग्रामों के लोगों को दूसरे राजस्व गांवों की ही तरह सरकारी सुविधाओं और सेवाओं का लाभ प्राप्त होने लगे।
नए बने राजस्व गांव गणेशपुरा में ग्रामीणों से चर्चा करते हुए उन्होंने ग्राम की जरूरतों पर जानकारी ली। ग्रामीणों ने जीएलआर निर्माण कर पाईप लाईन से गांव में पेयजल के सुचारू प्रबन्ध करने का आग्रह किया। इस पर शाले मोहम्मद ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से चर्चा की और इस कार्य में शीघ्रता लाए जाने को कहा। इसी प्रकार ग्रामीणों ने गणेशपुरा में विद्युतीकरण करने, नई स्कूल व आंगनवाड़ी केन्द्र स्थापित करने और ग्रामीण क्षेत्रों में सभी आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रयासों का आग्रह किया।
प्राथमिकता से होगा विकास
पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं को दूर करने तथा सभी प्रकार की लोक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्राथमिकता के आधार पर हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। पोकरण विधायक के कार्यक्रम व दौरे में समाजसेवी हुकमाराम कुम्हार, लखाराम, प्रह्लादराम, शिवराम, जिला परिषद सदस्य छोगाराम आदि साथ थे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें