कोटा में बैंक में डकैती,6 लाख की लूट 
कोटा। 
शहर के दादाबाड़ी थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह साढ़े दस बजे एक बैंक में डकैती हो गई। बैंक के गार्ड के विरोध पर डकैतों ने उसे गोली मार दी और कैश काउंटर से 6 लाख रूपए ले भागे। जानकारी के अनुसार सीएडी सर्किल के पास स्टेट बैंक ऑफ पटियाला में चार नकाबपोश लुटेरे आए और गार्ड सुआलाल को तीन गोली मार गंभीर रूप से घायल करने के बाद कैश काउंटर से 6 लाख रूपए लेकर फरार हो गए। लुटेरे गार्ड की राइफल भीे ले गए। 



बचाव करने आया दूसरे गार्ड प्रभु लाल को भी लुटेरे राइफल बट्ट से हमला कर घायल कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस के आलाघिकारी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। घटना के बाद लुटेरों को पकड़ने के लिए कोटा और कोटा रेंज के तहत आने वाले बारां,बंूदी और झालावाड़ जिलों में नाकेबंदी करवा दी गई है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top