jaipur 108 Ambulanceआज रात से नहीं चलेगी 108 एम्बुलेंस 
जयपुर ।
प्रदेश में संचालित 108 आपातकालीन एम्बुलेंस कर्मचारियों ने अपनी मांगे पूरी नहीं होने व नए ठेके को लेकर अंतिम निर्णय नहीं होने की सूरत में शनिवार रात 12 बजे से यह सेवा ठप करने का ऎलान किया है। 
108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बीते तीन साल में मौजूदा सेवा प्रदाता की ओर से कई वित्तीय अनियमितताएं सामने आई। इसके बावजूद भी उसे टेंडर प्रक्रिया में शामिल किया गया है,जिसका 108 कर्मी विरोध कर रहे हैं। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि जानकारी होते हुए भी कंपनी को ब्लैक लिस्ट नहीं किया गया है। अभी नया ठेका भी तय नहीं हुआ है,ऎसे में कर्मचारी आज रात से 108 एम्बुलेंस का संचालन बंद कर देंगे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top