270 लोगों की नि:शुल्क जांच कर किया उपचार
बाडमेर।
चिकित्सा विभाग, केयर्न इंडिया, स्माईल फाउंडेशन और हेल्पेज इंडिया की ओर से उतरलाई स्थित एयर फॉर्स स्टेशन परिसर में विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर नेत्र जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 270 लोगों की नि:शुल्क जांच कर उपचार किया गया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए एयर फॉर्स स्टाफ व उनके परिवारजनों को आंखों की बेहतर देखभाल, स्वास्थ्य एवं हाई ब्लड प्रेशर के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान बतौर अतिथि एयर कमोडोर ए. दीक्षित, अफ्वा (एएफडब्ल्यूडब्ल्यूए) की अध्यक्ष अर्चना दीक्षित, विंग कमांडर कविता भटनागर, केयर्न अधिकारी सुमन तालुकदार मौजूद थे।
एयर कमोडोर ए. दीक्षित ने स्टाफ व उनके परिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना बेहद जरूरी है। क्योंकि छोटीछोटी लापरवाहियों व स्वास्थ्य की अनदेखी कभी भी भारी पड़ सकती है और कोई गंभीर बीमारी शरीर को प्रभावित कर सकती है। उन्होंने कहा कि इस तरह के नियमित शिविर लगने चाहिए ताकि आमजन में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आती रहे। केयर्न अधिकारी सुमन तालुकदार ने कहा कि केयर्न का सदैव प्रयास रहा है कि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं में अपनी बखूबी भूमिका निभा सके। इसलिए हम नियमित रूप से ऐसे शिविरों का आयोजन कर रहे हैं और भविश्य में भी करते रहेंगे। इस मौके पर हेल्पेज इंडिया के केदारशर्मा व स्माईल फाउंडेशन के संजय जोशी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें