एनएच पंद्रह पर बाछड़ाऊ के पास की घटना, जिले भर में रातभर रही नाकाबंदी, बदमाशों का नहीं लगा सुराग 
बाड़मेर 
नेशनल हाइवे पंद्रह पर बाड़मेर से करीब 32 किलोमीटर दूर बाछड़ाऊ के पास चार नकाबपोश बदमाशों ने तीन व्यापारियों से 14 लाख रुपए नगद और सोने का एक ब्रेसलेट लूट लिया। बदमाश बिना नंबर की बोलेरो में आए। उन्होंने व्यापारियों की कार रुकवाकर उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और बाद में व्यापारियों की आंखों में मिर्च डाल दी। जिन लोगों के रुपए लूटे गए हैं वे अपने परिचित की कार में रास्ते से ही बैठे थे। घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने युवकों को पकडऩे के लिए जिले भर में नाकेबंदी करवाई है। मौके पर एसपी समेत अन्य अधिकारी पहुंचे। 
वारदात रात करीब 10 बजे हुई। बाड़मेर में नेमीचंद गोलेच्छा की गली निवासी पवन कुमार छाजेड़ ऊंजा, गुजरात से जीरा बेचकर कार से लौट रहे थे। धोरीमन्ना के पास पवन के दो परिचित व्यापारी रमेश कुमार व संजय कुमार मिले जो बाड़मेर में इनके घर के पास ही रहते हैं। जान पहचान होने से पवन ने दोनों को अपनी कार में बैठा दिया। अल्लारखा निवासी बाड़मेर कार चला रहा था। इनमें रमेश के पास 9 लाख रुपए व संजय के पास चार लाख रुपए अलग-अलग बैग में थे। व्यापारी नेशनल हाइवे पंद्रह पर बाड़मेर से करीब 35 किलोमीटर दूर बाछड़ाऊ के पास लोरटी हाइट पहुंचे तो इसी दौरान पीछे से आई सफेद रंग की बिना नंबर की बोलेरो के चालक ने गाड़ी बार-बार ओवरटेक करने की बात कहकर कार रुकवा दी। 
इसी दौरान बोलेरो से उतरे चार नकाबपोश व्यक्तियों ने कुल्हाड़ी से वार कर कार के कांच तोड़ दिए। उन्होंने व्यापारियों की आंखों में मिर्च झोंक दी और नोटों से भरे बैग छीन लिए। उन्होंने पवन कुमार के हाथ में पहना सोने का ब्रेसलेट और मोबाइल फोन भी छीन लिया। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए। व्यापारियों ने वारदात की सूचना अपने परिचितों को दी जिस पर पुलिस को जानकारी दी गई। 
सूचना मिलने पर सदर थाने के एसआई लूणसिंह जाब्ते सहित मौके पर पहुंचे। बाद में गुड़ामालानी डिप्टी अर्जुनसिंह, आरपीएस अमृत जीनगर, कोतवाली थानाधिकारी देवाराम चौधरी सहित आस पास के थानों की टीमें पहुंची। एसपी राहुल बारहट भी रात करीब 12 बजे मौके पर पहुंचे। सदर पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद जिले भर में नाकेबंदी करवाई है। रात भर जिले में और आसपास नाकाबंदी रही, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल पाया। इस मामले में पीडि़तों की ओर से अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top