"राजा भैया"फंसे
लखनऊ।
वलीपुर गांव में दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में गांव के प्रधान नन्हें सहित दो लोगों की हत्या तथा वहां उपजी हिंसा के दौरान मारे गए पुलिस उपाधीक्षक जियाउल हक की हत्या के बाद राजा भैया को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा, अब उनके खिलाफ हत्या का केस दर्ज हो जाने से मुसीबत और बढ गई हैं। कुडां के मारे गए डीएसपी हक की पत्नी परवीन आजाद की शिकायत के आधार पर सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कराई है। राजा भैया के साथ ही रोहित सिंह, गुड्डु सिंह, ओम श्रीवास्तव तथा गुलशन यादव को भी आरोपी बनाया गया है।
सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी जांच का काम शुरू कर दिया है। एजेंसी ने इस सनसनीखेज मामले में पहला मामला राजा भैया के खिलाफ पुलिस उपाधीक्षक की हत्या का मामला दर्ज किया है जबकि दूसरा नन्हें यादव, तीसरा उसके भाई सुरेश यादव और चौथा भीड़ द्वारा की गई हिंसा का मामला दर्ज हुआ है। हक की विधवा ने आरोप लगाया है कि उनके पति की हत्या की साजिश कुंडा के निर्दलीय विधायक राजा भैया ने की थी। राजा भैया कुंडा से पांच बार विधायक रहे हैं और राज्य के बाहुबली विधायकों में शुमार हैं।
सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की दस सदस्यीय टीम गुरूवार देर रात को दिल्ली से कुंडा के लिए रवाना होगी और शुक्रवार सुबह घटनास्थल (वलीपुर गांव) पहुंचकर अपनी जांच शुरू कर देगी। सीबीआई के दिल्ली मुख्यालय के निर्देश पर लखनऊ स्थित सीबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय ने कुंडा की घटना से सबंधित तथ्य व अखबारों में छपी रिपोर्ट संकलित कर ली है।
इससे पहले मंगलवार को सामने आई हक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने हत्याकांड को और उलझा दिया है। जहां रिपोर्ट में एक गोली लगने की बात कही जा रही है वहीं हक की पत्नी का दावा है कि उन्हें तीन गोलियां लगी।
उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अरूण कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि हक को एक गोली मारी गई। गोली पीठ में लगते हुए वाइटल आर्गन को क्षतिग्रस्त करते हुए अगले हिस्से से निकली।
उन्होंने कहा कि जो गोली हक को लगी वह फिलहाल बरामद नहीं हो पाई है। मौके पर उसकी तलाश की जा रही है। हक का लापता सर्विस रिवल्वर भी बरामद नहीं हो पाया है उसकी भी खोज की जा रही है।
हक की पत्नी परवीन आजाद ने दावा किया था कि उन्होंने सीओ का शव देखा। उनको तीन गोलियां-दो पैर में और एक सीने में लगी है। परवीन ने आरोप लगाया कि हक की हत्या सुनियोजित ढंग से साजिश के तहत की गई है।
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने सोमवार को खाद्य एंव रसद मंत्री के पद से इस्तीफा तो दे दिया, लेकिन अब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। कुमार ने कहा कि राज्य सरकार ने मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया है। जब तक सीबीआई जांच को टेकओवर नहीं करती हमारी जांच जारी रहेगी।
उन्होंने मामले में अब तक दो गिरफ्तारी की जानकारी दी और कहा कि बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। उल्लेखनीय है कि प्रतापगढ़ जिले के कुंडा क्षेत्र के वलीपुर गांव में शनिवार देर रात दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में गांव के प्रधान नन्हें सहित दो लोगों की हत्या हो गई। घटना को नियंत्रित करने पहुंचे सीओ जिलाउल हक की भी भीड़ ने हत्या कर दी थी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें